बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, October 3, 2022

बाल रामलीला डांडिया नृत्य कर बच्चों ने सभी का मन मोहा

लखनऊ. मोहनलालगंज लखनऊ मोहनलालगंज स्थित इंडस इंटरनेशनल अकैडमी में सोमवार को धूमधाम से नवरात्रि फेस्टिवल डांडिया एवं दशहरा बाल रामलीला का आयोजन धूमधाम से आतिशबाजी के साथ किया गया जहां पर बच्चों ने रामलीला मंचन रावण वध पुतला दहन व डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।मोहनलालगंज के हरिकंस गढ़ी स्थित इंडस इंटरनेशनल अकैडमी स्कूल के चेयरमैन अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि नवरात्रि दशहरा के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय परिसर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व  दशहरा एवं दुर्गा पूजा पर्व  विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं समस्त स्टाफ के साथ बड़ी धूम-धाम से मनाया गया जहां पर बच्चों ने विजयदशमी के पर्व से संबंधित मनमोहक लघु नाटिका प्रस्तुत की बच्चों ने भगवान राम सीता लक्ष्मण और हनुमान के पात्रों का वेश रखकर अपनी लीला से सभी का मन मोह लिया वही सीनियर छात्रों द्वारा रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का निर्माण किया गया उसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में ही प्राइमरी के छात्रों द्वारा भगवान राम के रूप में इन पुतलों का दहन कर बुराई की पराजय का संदेश दिया वहीं छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर सभी का मन मोह लिया प्रधानाचार्य सुनीता दीक्षित ने कहा कि हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति वीरता की पूजा और शौर्य की उपासक है प्रबंधक अतुल श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि एवं दशहरा का यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत एवं अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है और प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के चरित्र का अनुसरण करते हुए सत्य के मार्ग को ही अपनाना चाहिए इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक अभिभावक छात्र छात्राएं मौजूद रहे |

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->