संतोष कौशल
बिस्कोहर । शारदीय नवरात्र के नववें दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के नौवें स्वरूप माता सिद्धिदात्री की पूजन अर्चन व हवन आदि कर नवरात्र का समापन किया। नगर पंचायत बिस्कोहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में उपासना मंत्र ‘ नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै की गूंज रही। मां सिद्धिदात्री ही माता महा लक्ष्मी का स्वरूप हैं। मां सिंह वाहिनी, चतुर्भुजा एवं प्रसन्न वंदना हैं। मां के भक्तों ने मंगलवार को नववें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की आरती उतारी। मां के उपासकों ने नवरात्र व्रत का समापन भी मंगलवार को ही हवन-पूजन के साथ कर दिया। ब्राह्मणों व कन्या को प्रसाद के स्वरूप भोजन कराया। मंदिरों व पूजा पंडालों से लेकर घरों तक जगह-जगह हवन पूजन का दौर दिन भर चलता रहा। जिन लोगों ने पहले व अंतिम दिन व्रत रखा था, उन्होंने भी मंगलवार सुबह हवन-पूजन कर पारण कर लिया।
इन स्थानों पर बुधवार को होगी मूर्ति विसर्जन लगेगा मेला
इस बार दशहरा मेले के साथ ही प्रतिमा विसर्जन के लिए भी श्रद्धालुओं में उत्साह है। विसर्जन के दिन कई जगहों पर मेला लगता है और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। त्रिलोकपुर थाना व बिस्कोहर पुलिस चौकी के विभिन्न जगहों पर होने वाले मूर्ति विसर्जन के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। पूजा पंडालों में विराजमान मां दुर्गा के साथ मां सरस्वती , भगवान गणेश व कार्तिकेय की मूर्ति को बुधवार को नगर पंचायत बिस्कोहर के बस अड्डा , बाबू पोखरा , दक्षिण डीह व मझौवा में स्थापित मूर्ति का विसर्जन नगर के मंगल बाजार स्थित शिव चरन पोखरे पर , फुलपुर राजा व फुलपुर पांडेय मोहल्ला की मूर्ति फूलपुर राजा स्थित पोखरे पर , मधवापुर , चुड़िहार व भरौली की मूर्ति मधवापुर नहर में , निजामाबाद , रोहनीभारी व बस्ती बरगदवा की मूर्ति निजामाबाद पोखरे पर , नावडीह, सिकंदरपुर , चौबेपुर व कुर्थीडीह की मूर्ति नावडीह गांव के पोखरे पर , मुड़िला मिश्र व हरिबंधनपुर की मूर्ति कोहडौरा स्थित पोखरे पर , बड़हरा विशुनपुर , महादेव नंगा व पड़डी गांव की मूर्ति बड़हरा गांव के अमलहवा ताल पर विसर्जित की जाएगी। इस दौरान बिस्कोहर के साथ कोहडौरा, नावडीह , मधवापुर , बड़हरा विशुनपुर , बुड्ढीखास , खरीकवा में मूर्ति विसर्जन स्थलों पर मेले का भी आयोजन किया जाएगा । मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर विद्याधर कुशवाहा व चौकी प्रभारी बिस्कोहर सर्वेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहेंगे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.