सिद्धार्थनगर - बिस्कोहर में महिलाओ ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य , पूजा - अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

राजस्थान में भारतीय वायुसेना का UAV विमान क्रैश*वो सरकार में नहीं इसलिए ऐसी बातें कर रहे हैं, सैम पित्रोदा के बयान पर बोले बदरुद्दीन अजमल*UP: आज कन्नौज से नामांकन दाखिल करेंगे अखिलेश और सुब्रत पाठक*नई दिल्ली: मेयर चुनाव कल होगा या नहीं आज LG के फैसले के बाद साफ होगी स्थिति*राहुल गांधी 1 मई को अमेठी से कर सकते हैं नामांकन*दिल्ली: इंडिया गेट आउटर सर्किल पर आइसक्रीम वेंडर की हत्या करने वाला गिरफ्तार*शादियों के सीजन में 4 स्पेशल ट्रेन चलाएगा पश्चिम रेलवे*अमित शाह आज हैदराबाद की जहीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित*EC ने दिल्ली मेयर चुनाव को दी हरी झंडी, 26 अप्रैल को होगा मतदान || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, October 31, 2022

सिद्धार्थनगर - बिस्कोहर में महिलाओ ने उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य , पूजा - अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना





संतोष कौशल



नगर पंचायत बिस्कोहर में पहली बार मनाया गया छठ पर्व का त्योहार


व्यापार मंडल अध्यक्ष बिस्कोहर ने सभी वर्ती माताओं को भेट की चुनरी



बिस्कोहर । नगर पंचायत बिस्कोहर में छठ को लेकर अलग उत्साह देखने को मिला। मौसमी सब्जियों व फलों से भरे सूप सिर पर उठाए परिजनों के साथ महिलाएं नगर के शिव चरण पोखरे पर पहुंची। दीप और गन्नों की ढेरियों से सुशोभित वेदियां, छठ मइया के गूंजते गीत और कमर भर पानी में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ व्रत को संपन्न किया।



सोमवार सुबह नगर के शिव चरण पोखरे पर आस्था, विश्वास व परंपरा की त्रिवेणी बह उठी। व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का पारण किया। सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। हर कोई पूजा की तैयारियों के साथ साज-सज्जा में जुटा रहा। सूर्य को अर्घ्य देने के लिए महिलाएं पोखरे के किनारे पानी में खड़ी हो गई और विधिविधान से पूजा-अर्चना की। छठ मइया देहले बानी मांग कै सिंदुरिया... छठी माई बरत सुहावन भूखै सारा संसार... छठ महारानी पूरण कीजे काज... और छठी मइया सुन ली पुकार... जैसे कई गीताें से छठ मइया का पूजन किया गया।



इस दौरान बिस्कोहर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जयसवाल ने परंपरा को बढ़ावा देने के लिए पर्व को मानने वाली महिलाओं को चुनरी भेट कर सम्मानित किया गया। इन्होंने कहा कि बिस्कोहर शुरू से ही सांस्कृतिक आस्था का केंद्र रहा है। पहली बार यहां छठ पर्व का त्योहार मनाया जा रहा है। निश्चित ही हमारी आने वाली पीढ़ी अपने धार्मिक आस्था से जुड़ पाएंगी। हमारी माताएं बहनें हमारे लिए व्रत रह रही है , हमारी सांस्कृतिक आस्था विरासत को हमे परिचित करा रही है। इसलिए उन्हे चुनरी भेटकर सम्मान दिया गया है।




इस अवसर प्रिया कौशल, सावित्री कसौधन, मंशा गुप्ता , रीता कसौधन, मंजू मौर्य, सन्ध्या जायसवाल,मीरा कौशल, रिंकी गुप्ता, रीना मोदनवाल, रूपा गुप्ता, सीमा कौसल, रीता मौर्या, साधना पटवा , लष्मी कौसल, लष्मी गुप्ता, रूबी गुप्ता आदि नगर की महिलाएं मौजूद रही।


No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->