ब्यूरो रिपोर्ट, नेशन वॉच
डुमरियागंज क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम में जांच के उपरांत बांटी गई निशुल्क दवा
डुमरियागंज।
शनिवार को डुमरियागंज क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव भरवठिया मुस्तहम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें जांच के उपरांत लोगों को नि:शुल्क दवाई दी गई।
ग्रापए द्वारा लगवाए गये शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर के चिकित्सकों की टीम ने लोगों की जांच के दौरान सबसे ज्यादा मरीज सर्दी, जुखाम, बुखार के मिले। करीब 300 लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व डुमरियागंज तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस प्रलयकारी बाढ़ में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे समय में सभी की जिम्मेदारी है कि किसी न किसी स्तर से लोगों का सहयोग करें। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र गुप्ता, अजय पांडेय, एसपी श्रीवास्तव, अनिल द्विवेदी,डा. बीके सिंह, राहुल गौतम, नसीम अहमद, रामनिवास, बदरेआलम, वसीम प्रधान आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.