तहसील क्षेत्र के बहेरिया में श्री राम कथा कार्यक्रम में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने दिया धार्मिक संदेश
डुमरियागंज।
डुमरियागंज क्षेत्र के बहेरिया स्थित नवनिर्मित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आयोजित श्री राम कथा के दूसरे दिन सोमवार की रात अयोध्या से पधारें कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने श्री राम कथा के महात्म्य का वर्णन किया। साथ ही श्री राम के चारों भाइयों का नामकरण का प्रसंग सुनाया जिसे सुनकर श्रद्धालु हर्षित हो उठे और जयकारे लगाने लगे।
कथा को गति देते हुए शास्त्री ने कहा कि श्रीराम कथा का आयोजन जहाँ होता है, वह स्थान एक तीर्थ का रूप ले लेता है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करें। श्रीराम सत्चित आनंद स्वरूप हैं। दैहिक-दैविक-भौतिक तापों को समाप्त करने वाले हैं। भगवान श्रीराम ही विश्व की उत्पत्ति के मूल कारण हैं। उनकी मुस्कान से सृष्टि का सृजन होता है, गंभीर होने पर सृष्टि का पालन और भृकुटी मात्र टेढ़ी करने से ही सृष्टि का संहार हो जाता है। उन्होने धार्मिक संदेश देते हुए कहा कि कहा है कि लोग अपने दांपत्य जीवन को सुधारें क्योंकि जब तक दांपत्य जीवन दिव्य पवित्र नहीं होगा तब तक दिव्य संतान उत्पन्न नहीं होगा। जिनका दांपत्य जीवन दिव्य होता है उन्हीं के घर महापुरुषों का जन्म होता है। जब कोई भक्त याद करता है तब प्रभु अवतार लेते हैं जिसका अंत करना कठिन होता है। कथा के बीच-बीच में सुनाए गए मधुर भजनों पर श्रद्धालु झूम उसे। इस दौरान मंदिर के पुजारी बाबा विश्वनाथ, आचार्य संदीप शास्त्री, सतीश मिश्रा, ग्रामीण पत्रकार एसोशिएसन डुमरियागंज के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, एडवोकेट ध्रुवचंद पाण्डेय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, शिवानंद पाण्डेय, अभय राम पांडेय, जनार्दन पाण्डेय, भोला पाण्डेय,, वीरेंद्र दुबे, मक्केश्वर नाथ, राम अचल यादव, रामानंद वर्मा, पंकज पांडेय, प्रदीप, भुन्लल गुप्ता, अमरनाथ पांडेय, महेश शुक्ला, महेश धुरिया रामविलास वर्मा, जमुना गुप्ता, पृथ्वी पाल, जोखई गौतम, भाष्कर पाण्डेय, रणजीत गुप्ता, गया प्रसाद पांडेय आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.