सिद्धार्थनगर - इटवा विधानसभा के भाजपा के कद्दावर नेता हरि शंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Search This Blog

Breaking News

बिहार: RJD के पूर्व सांसद बुलो मंडल JDU में शामिल*यौन शोषण मामले में बृजभूषण सिंह की अर्जी पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित*TMC ने WB के राज्यपाल के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत, लोकसभा चुनाव में दखल देने का लगाया आरोप*लोकसभा चुनाव: BJP की 13वीं लिस्ट जारी, नारायण राणे को रत्नागिरी से टिकट*दिल्ली: AAP ने जारी किया MCD प्रत्याशी का नाम, वार्ड 84 के पार्षद महेश खिची होंगे उम्मीदवार*शुभेंदु अधिकारी की पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को चिट्ठी- मुर्शिदाबाद हिंसा की NIA जांच कराने की मांग*मुर्शिदाबाद: रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद 7 लोग अस्पताल में भर्ती*RJD नेता की फिसली जुबान, मंच से बोले- रोहिणी आचार्य को हराना है*लमान के घर शूटिंग के आरोपी सागर पाल के भाई सोनू से भी पूछताछ हुई || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, December 1, 2021

सिद्धार्थनगर - इटवा विधानसभा के भाजपा के कद्दावर नेता हरि शंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ बसपा में शामिल




संतोष कौशल



बिस्कोहर । इटवा विधानसभा क्षेत्र के एक कद्दावर भाजपा नेता ने पार्टी से इस्तीफा देकर बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) का दामन थाम लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले बसपा ने सत्ताधारी भाजपा को एक बड़ा झटका दे दिया है। भाजपा नेता हरि शंकर सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी अंबेडकर नगर घनश्याम चन्द्र खरवार की मौजूदगी में बसपा की सदस्यता ली। अंबेडकर नगर में बसपा ज्वाइन किए जाने की सूचना आते ही इटवा विधानसभा में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार को बसपा ज्वाइन करने के बाद जिले में पहुंचे हरि शंकर सिंह का उनके हजारों समर्थकों ने बलरामपुर सिद्धार्थनगर बार्डर पर फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया।



इस दौरान हरि शंकर सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने इटवा विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्यासी बनाए जाने का आश्वासन दिया है। कहा कि भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश इतना है , जनता इतनी दुखी है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया हो जाएगा । कहा कि मैं 32 साल से भाजपा में था हर बार मुझे नजर अंदाज कर दिया गया जिससे आहत होकर मैने आज भाजपा का दामन छोड़ दिया और बसपा में शामिल हो गया। बहुत सारे ऐसे लोग है जो बसपा में आना चाहते , आने वाले समय में तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।



इन्होंने आगे कहा कि भाजपा ने घोषणापत्र के वादों को पूरा नहीं किया , भाजपा ने वादा किया था कि 2022 तक किसानो की आय दोगुनी हो जाएगी । लेकिन आज किसान ये जानना चाहता है कि किसानों की आय दोगुनी कब होगी। आज सभी जरूरी सामान मंहगा हो गया है।

इस अवसर पर बसपा जिलाध्यक्ष राजकुमार आर्या , राजा सिंह , जिला सचिव सलीम , तहसील प्रभारी इटवा रामाशंकर यादव , संजय सिंह , अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->