सिद्धार्थनगर --ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी ने आगामी 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तय की रूपरेखा - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, July 25, 2021

सिद्धार्थनगर --ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी ने आगामी 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की तय की रूपरेखा




सिद्धार्थनगर

आज जिले के डुमरियागंज तहसील में ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आगामी 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली |खीरा मंडी के राम अनुज होटल में लगभग 15 की संख्या में मौजूद संस्था के सदस्यों ने कार्यक्रम के लिए राप्ती नदी के पास स्थित विराट मैरिज हाल को कार्यक्रम के लिए फाइनल किया |संस्था के अध्यक्ष राजेश चौरसिया ने बताया कि आज 5 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी| जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि,आम जन को आमंत्रण का तरीका , साउंड और संचालन की व्यवस्था समेत कई अहम बिन्दुओँ पर चर्चा हुई |कई मुद्दों पर आम सहमति बनी और कुछ मुद्दों को अगले मीटिंग तक के लिए टाल दिया गया |संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि इसी मीटिंग में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने आम सहमति से राम गोपाल  को जिले के सदस्यता अभियान का प्रभारी नियुक्त किया |राम गोपाल को प्रभारी नियुक्त करने पर संस्था के सदस्यों ने और पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए संस्था के लिए अच्छा काम करने की शुभकामनायें दीँ |आज के इस मीटिंग में राजेश चौरसिया, अप्पू अग्रहरि, सूर्य मणि मिश्रा, मिलिंद मिश्रा, रामगोपाल, राकेश शास्त्री, अजय कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, रमेश कुमार, विष्णु प्रसाद, अर्जुन साहू, राम अनुज, विक्की और दिलीप श्रीवास्तव मौजूद रहे |आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता विष्णु कुमार ने की |

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->