संतोष कौशल
सिद्धार्थनगर । जनपद के भारत-नेपाल सीमा स्थित नोमेन्स लेंड कोटिया में पुलिस चौकी कोटिया व एसएसबी सीमा चौकी कोटिया के जवानों का बृहस्पतिवार को संयुक्त पेट्रोलिंग अभियान चला। भारत-नेपाल की खुली सीमा को सुरक्षा प्रदान करने सीमावर्ती क्षेत्र के आम नागरिकों के बीच राष्ट्र भक्ति और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए थाना शोहरतगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतुत्व में चौकी प्रभारी कोटिया सूर्य प्रकाश सिंह व एसएसबी सीमा चौकी कोटिया के एसआई जीडी सोहन सिंह और मोती राम द्वारा मय टीम यह अभियान चलाया गया।
चौकी प्रभारी कोटिया सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि असमाजिक तत्वों के साथ-साथ मादक व शराब तस्करों के बीच दहशत पैदा करने के उद्देश्य से हर सप्ताह ज्वाइंट पेट्रोलिंंग चलाया जाता है।
इस दौरान बार्डर के साथ कस्बा कोटिया में फ्लैग मार्च की शक्ल में पेट्रोलिंग किया।
सीमा चौकी कोटिया के एसआई जीडी सोहन सिंह ने बताया कि नेपाल सीमा से हो रही तस्करी पर विराम लगाने एवं अपराधियों के बीच प्रशासन का खौफ पैदा करने के लिए संयुक्त पेट्रोलिंग की जाती है।
 


 
 
 
 
 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.