सिद्धार्थनगर: दो दिनों तक तेज बारिश के चलते शहर की सड़कें पानी से भर गई हैं। राह चलना जहां मुश्किल है वहीं अधिकांश विभागों में पानी घुस गया है। इससे काम काज भी प्रभावित रहा। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय तेतरी प्रथम, सिचाई विभाग कार्यालय, पीडब्ल्यूडी और नौगढ़ पीएचसी में पानी घुस गया। इसके चलते कर्मचारी कार्यालय के कक्ष में ताला लगाकर अपने घरों के लिए चल दिए। पीडब्लूडी निरीक्षण भवन भी पानी से घिर गया है। यहां के बाथरूम में भी शौचालय का पानी घुसा है। इससे नारकीय स्थिति हो गई है। आस-पास कर्मचारियों के रहने के लिए आवास बने हैं, उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा।
मुख्य सड़क पर तहसील गेट के सामने, उस्का रोड पर पानी लगा हुआ है। कुछ दुकानों में भी पानी घुस गया, जिसके चलते दुकानदारों को मुश्किल झेलनी पड़ी। एडवोकेट प्रशस्त उपाध्याय, राज कुमार, अभिषेक पाठक, अंकुर पांडेय, रमेश चंद्र शुक्ला आदि ने कहा कि नगर के विकास में खेल के चलते जल निकासी की व्यवस्था पूरी नहीं हो पाई है। पैसा तो पानी की तरह बहाया गया, लेकिन शहर से पानी बाहर निकालने की समुचित व्यवस्था अभी तक नहीं की गई है। सिद्धार्थ तिराहा, सदर तहसील और ब्लाक के सामने सड़क जानलेवा हो गई है।
बारिश में दो दिनों से गुल है कई गांवों की बिजली
सिद्धार्थनगर :लगातार बारिश के चलते दस से अधिक गांव अंधेरे में हैं। दो दिनों से इन गांवों के बिजली गुल है। जिससे लोग परेशान हैं।
बारिश से क्षेत्र के मसिनाखास, तेनुई, कटवंध, मुडे़हरा, कठमोरव, चौरीखुर्द, भरवलिया, गहवनिया, जामडीह, प्रतापपुर, मसैचा आदि गांवों में आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। यदि कभी सप्लाई आ भी रही है, तो वह मिस काल की भांति कब आई कब चली गई, कुछ पता ही नही चल पा रहा है। क्षेत्र के भरवलिया निवासी प्रदीप मिश्र ने बताया कि जिस दिन से बारिश शुरू हुई उसी दिन से बिजली मिस काल की तरह आ रही है। कठमोरवा निवासी शिव कुमार चौधरी का कहना है कि आपूर्ति सही न होने से घर में रखें उपकरण भी बेकार हो गए हैं। क्षेत्रवासी अविलंब विद्युत आपूर्ति सही कराने की मांग किये हैं। खैरटिया फीडर के जेई बब्लू चौधरी ने बताया कि मौसम खराब होने से सप्लाई सही से नहीं चल पा रही है। सुबह से लाइनमैन लगे हैं। बहुत जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.