IPL 2021 : मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 13 रनो से हराया - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

दुमका पेट्रोल कांड: कोर्ट ने दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई*शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हुए गोविंदा, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव*'डराना-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति', CJI को वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी*विस्थापित कश्मीरी पंडित अब कर सकेंगे मतदान, EC ने जारी की अधिसूचना*बिहार में 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी ओवैसी की AIMIM पार्टी*अरविंद केजरीवाल की पत्नी बोलीं- CM की तबीयत खराब है, शुगर लेवल भी हाई*दिल्ली CM केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से राहत, 1 अप्रैल तक बढ़ी ईडी रिमांड*केजरीवाल की सेहत ठीक नहीं, उन्हें परेशान किया जा रहा: सुनीता केजरीवाल || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, April 18, 2021

IPL 2021 : मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 13 रनो से हराया

पांच बार की आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई में खेले गए एक और राेमांचक मुकाबले में 13 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल 2021 प्वॉइंट टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़कर नंबर एक पोजिशन पर पहुंच गई है। इसके अलावा हैदराबाद की स्थिति अभी भी पहले की तरह ही है और टीम का खाला नहीं खुला है, जबकि टीम इस दौरान तीन मैच खेल चुकी है।

यहां देखें आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल

टीममैच खेलजीतेहारेटाईनो रिजल्टरनरेटप्वॉइंट्स
मुंबई इंडियंस32100+0.3674
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर22000+0.1754
चेन्नई सुपर किंग्स21100+0.6162
दिल्ली कैपिटल्स21100+0.1952
राजस्थान रॉयल्स21100+0.0522
कोलकाता नाइट राइडर्स21100+0.0002
पंजाब किंग्स21100-0.9092
सनराइजर्स हैदराबाद30300-0.4830


इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड की आक्रामक पारियों और क्विंटन डिकॉक की सधी हुई 40 रनों की पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 150 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। अपनी पारी के दौरान पोलार्ड ने टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का लगाया।

151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने 7.2 ओवर में 67 रन की साझेदारी कर बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने और मध्यक्रम के बल्लेबाजों की नाकामी के चलते हैदराबाद लक्ष्य से 13 रन पीछे रह गया। सनराइजर्स की यह लगातार तीसरी हार है और टीम का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->