सिद्धार्थनगर
इटवा। किसान आए दिन होने वाली पेट्रोलियम पदार्थों की महंगाई से परेशान है। मगर किसानों की उपज को कोई खरीदने वाला नहीं है। तहसील और थाने पर तैनात अधिकारी सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर कार्य कर रहे हैं। जो लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। यह बातें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कही।
वह सोमवार इटवा विधानसभा क्षेत्र के सिकौथा गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सरकार में विकास खंडों में मनरेगा कार्यों में जबरदस्त लूट मची है। पीडब्लूडी की सड़कों के किनारे बने गड्ढों को नाले का नामकरण कर धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। मगर सत्ता पक्ष के लोग केवल अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं। उन्हें किसानों मजदूरों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। पूर्व जिलाध्यक्ष अजय चौधरी और बेचई यादव ने कहा कि थाने और तहसील कार्यालयों में बैठे अधिकारी सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रहे हैं। मगर अब यह उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब है। नहरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जनसभा का संचालन रामपाल शुक्ल ने किया। इस दौरान तौलेश्वर तिवारी, सुरेश पांडेय, अजमल खान, रामप्रकाश, अब्दुल हलीम, हबीब, रामपाल यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.