संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के नावडीह गांव स्थित पौखरे पर शनिवार को नव दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भक्तों के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
शनिवार को श्रीविष्णु महायज्ञ के तहत कलश यात्रा निकालने की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। महिलाएं जहां कलशों को रंगने और सजाने में जुटी दिखीं। वहीं पुरुष यज्ञ मंडप को फूलों आदि से सजाने में मशगूल दिखे। इस दौरान यज्ञाचार्य पंडित विशाल दास शास्त्री की देखरेख में पूजन के बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
दोपहर दो बजे निकली कलश यात्रा सिकंदरपुर , दखिनहवा , सिंगारजोत व साहिबागंज होते हुए राप्ती नदी सिंगारजोत घाट पर पहुंची। जहां कलशों में जल भरा गया।
इसके बाद कलश यात्रा यज्ञ मंडप पहुंची। जहां विधि-विधान से कलशों की स्थापना कराई गई। वहीं भक्तों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस मौके पर यज्ञ आयोजक बाबा राम अचल , त्रिजुगी नारायण चौधरी, अशोक कुमार चौधरी, रजत चौधरी, शिव बरन चौहान , मुन्नू यादव, राहुल गुप्ता, भगवान दास , चन्दन सोनी , गोलू विश्वकर्मा, राम अछैबर चौधरी, वीरेन्द्र कुमार, रामराज, अवधेश कुमार , सुरेन्द्र कुमार व रिंकू गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.