कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली से सटी विभिन्न राज्यों की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार और किसान नेताओं की कई दौर की वार्ता हुई है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ से बयान आ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह आंदोलन एक प्रयोग है, अगर यह सफल रहा तो ये लोग आगे और आंदोलन करेंगे।
Farmers' stir is an experiment. If it's successful, then people will start protests against CAA-NRC, Article 370&Ram Temple. Nobody has been able to explain 'what's so black about the black law' (farm laws). These protests are based on assumptions:MP Home Minister Narottam Mishra pic.twitter.com/1G9pg5RDDd
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसानों का आंदोलन एक प्रयोग है। अगर यह सफल रहा, तो लोग सीएए-एनआरसी, धारा 370 और राम मंदिर के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। कोई भी यह नहीं समझा पा रहा है कि कृषि कानूनों में ऐसा काला क्या है, जिसके वे जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.