सिद्धार्थनगर ब्यूरो
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर )
ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में विराट मैरेज हाल में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 200 गरीबों , असहायों एवं विधवाओं व नगर के गरीब रिक्शा चालकों में कम्बल का वितरण किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डुमरियागंज थाना प्रभारी के0 डी0 सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कुमार चौरसिया द्वारा मुख्य अतिथि कोतवाल डुमरियागंज कृष्ण देव सिंह को शाल ओढ़ाकर किया । सोसाइटी के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने विशिष्ट अतिथि डॉ0 पी के वर्मा प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौव्वागाँव को शाल ओढ़ाया उसके बाद सोसाइटी के सदस्यों रमेश, मनोज, आशीष, विष्णु, लवकुश, विशाल, अरविंद सोनी,अखलाक व सोनू ने सुधीर सिंह को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के0डी0 सिंह ने कहा कि इस भीषण ठण्ड में गरीबों , असहायों और विधवाओं को कम्बल वितरण करना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि सोसाइटी द्वारा कराये जा रहे कार्य प्रशंसा के लायक हैं। उन्होंने सोसाइटी द्वारा वितरित किये जाने वाले कम्बलों में से कुछ कम्बलों का वितरण स्वयं भी किया ।
ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कुमार चौरसिया ने शहर के गरीब रिक्शा चालकों एवं अन्य जरूरतमंदों को अपने हाथों से कम्बल वितरित किया। इसके बाद सोसाइटी के सचिव दिलीप श्रीवास्तव और सभी सदस्यों ने मिलकर आये हुए सभी जरूरतमंदों में कम्बल वितरित किया ।
ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रामउजागिर, मो0 इलियास, लतीफ,शफीक, छेदी,नीलम,उर्मिला,पूनम, प्रभावती सहित लगभग 200 गरीबों,असहायों एवं विधवाओं को कम्बल प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन गप्पू रावत ने किया । इस अवसर पर तिलक बाबा सभासद , रामगोपाल, मो0 खालिद, अजय यादव, मो0 अशफाक,निक्कू यादव, राजकुमार, संतोष सिंह, अखलाक अंसारी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.