बिहार : महागठबंधन में जल्‍द होने वाली है बड़ी टूट - जदयू प्रदेश अध्‍यक्ष - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, January 14, 2021

बिहार : महागठबंधन में जल्‍द होने वाली है बड़ी टूट - जदयू प्रदेश अध्‍यक्ष


बिहार की सियासत में पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। ताजा बयान जद यू प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश कुशवाहा का आया है। उन्‍होंने कहा कि महागठबंधन में बड़ी टूट होने वाली है। श्री कुशवाहा ने कहा कि खरमास खत्‍म हो गया है। बहुत जल्‍द आपको महागठबंधन के टूट होती दिखेगी। 

इस बीच हिन्‍दुस्‍तान आवामी मोर्चा (हम) के अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी राष्‍ट्रीय जनता दल पर तंज कसते हुए बड़ा वार किया। एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा कि 'आज ही न 14 तारीख है जी? ऊ राजद वाला बड़का नेता लोग कहा था कि 14 जनवरी को जेडीयू का 17 गो विधायक लेकर महागठबंधन के सरकार बनाएंगे। पता कीजिए तो कि ऊ लोग ख़ुद ही राजद में है कि निकल लिया।' 


गौरतलब है कि इसके पहले भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्‍द्र यादव ने कहा था कि खरमास के बाद राष्‍ट्रीय जनता दल में टूट निश्चि‍त है। परिवारवाद के खिलाफ राजद में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता आवाज उठाने लगे हैं। बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है। अगले पांच वर्षों तक सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बिहार को विकास की दिशा में आगे बढ़ाती रहेगी। भूपेन्‍द्र यादव के बयान से एक कदम और आगे बढ़ते हुए जदयू सांसद ललन सिंह ने कहा था कि भूपेन्‍द्र जी ने तो कम ही कहा है वास्‍तव में वह जिस दिन चाह लें, राजद का भाजपा में विलय हो जाएगा।

 

पहले राजद ने किया था वार
वैसे इस जुबानी जंग की शुरुआत पहले राजद की ओर से ही हुई थी। राजद ने कहा था कि जदयू के कई विधायक टूटने के लिए तैयार हैं। इसके बाद से बिहार की सियासत गर्म है। भाजपा और जदयू लगातार राजद पर हमले कर रहे हैं और राजद के नेता भी दोनों दलों की अंदरुनी राजनीति को लेकर वार करने का कोई मौका चूक नहीं रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->