सिद्धार्थनगर - एसएसबी व कोटिया पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग व तलाशी अभियान - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, January 14, 2021

सिद्धार्थनगर - एसएसबी व कोटिया पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग व तलाशी अभियान

 





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 

सिद्धार्थनगर । पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी के आदेश पर एवं अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम ‌वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में व  क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ राणा महेंद्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ राजेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कोटिया सूर्य प्रकाश सिंह मय हमराह व एसएसबी के जवानों के साथ अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए व तस्करी के रोकथाम के लिए सघन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया ।

इस दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई ।

इस दौरान एसएसबी व कोटिया चौकी पुलिस के जवान मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->