कंगना रनौत ने शशि थरूर और कमल हासन पर किया पलटवार कहा "सेक्स के आधार पर न लगाएं प्राइस टैग" - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

उत्तर प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 47.44 फीसदी हुआ मतदान*हम सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए राजनीति करते हैं: राजनाथ सिंह*वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से बातचीत करने की मांग को लेकर केजरीवाल ने लगाई अर्जी, 2 बजे होगी सुनवाई*तेहरान के मुख्य एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, इजरायल के मिसाइल अटैक के बाद रोका था संचालन*पीएम ने इंडिया ब्लॉक पर बोला हमला, कहा- 'सनातन से नफरत करते हैं ये लोग'*'यूपी में दो शाहजादे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं', PM ने राहुल-अखिलेश पर बोला हमला*क्रिकेट वर्ल्ड कप में मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है: PM मोदी*'2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है', अमरोहा में बोले पीएम मोदी*ईरान-इजरायल तनाव: ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमतों में 1.5 फीसद का उछाल*पश्चिम बंगाल: कूच बिहार के चंदामारी में मतदान केंद्र के सामने पथराव*इजरायल के हमले के बाद ईरान के हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स रद्द*राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने जयपुर में डाला वोट*अभिनेता रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में किया मतदान*छिंदवाड़ा: कांग्रेस नेता और MP के पूर्व सीएम कमलनाथ ने डाला वोट*ईरान के इस्फ़हान के पास सुनाई दी विस्फोटों की आवाज, पश्चिमी इलाके में कई फ्लाइट्स डायवर्ट*इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज |}|इजरायल ने ईरान पर किया हमला, कई शहरों में सुनाई दी धमाकों की आवाज || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, January 5, 2021

कंगना रनौत ने शशि थरूर और कमल हासन पर किया पलटवार कहा "सेक्स के आधार पर न लगाएं प्राइस टैग"


घरेलू काम को एक प्रोफेशन का दर्जा देने और सैलरी फिक्स किए जाने के कमल हासन और कांग्रेस लीडर शशि थरूर के सुझाव का कंगना रनौत ने विरोध किया है। एक्ट्रेस ने दोनों के सुझाव को गलत करार देते हुए कहा, 'लिंग के आधार पर प्राइस टैग न लगाएं। हम प्यार के साथ इस काम को कर रहे हैं। अपने ही छोटे से किंगडम और अपने घर की हम क्वीन हैं, हर चीज को बिजनेस के तौर पर न देखें। अपनी महिला के समक्ष सरेंडर करें वह आपको चाहती है, न कि सिर्फ प्यार, सम्मान और सैलरी।' इससे पहले कंगना रनौत ने होममेकर्स के योगदान को लेकर कहा था कि उनके लिए कुछ सैलरी फिक्स की जाए।

कमल हासन की राय का समर्थन करते हुए शशि थरूर ने लिखा था, 'मैं कमल हासन के आइडिया का समर्थन करता हूं कि हाउसवर्क को भी सैलरीड प्रोफेशन के तौर पर महत्व दिया जाए। राज्य सरकार की ओर से होममेकर्स को मासिक वेतन दिया जाना चाहिए। इससे समाज में महिला होममेकर्स के काम को सम्मान और पहचान मिलेगी। उनकी ताकत और स्वायत्ता बढ़ेगी और हम यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नियम के करीब पहुंच सकेंगे।


यही नहीं एक ट्विटर यूजर ने कहा कि वर्किंग पुरुषों को ज्यादा महत्व मिलता है और होममेकर्स आर्थिक तौर पर अपने पति पर निर्भर हैं। इस पर कंगना रनौत ने कहा, 'यह तो इससे भी बुरा होगा कि घर के मालिक को घर का एंप्लॉयी बना दिया जाए। माताओं की ओर से जिंदगी भर के त्याग पर प्राइस टैग नहीं लगाया जा सकता। यह ऐसा है कि आप भगवान को उसकी रचना के लिए पेमेंट करना चाहें। यह कुछ हद तक दर्द पहुंचाने वाले और कुछ हद तक मजाकिया आइडिया है।'

बता दें कि कमल हासन ने बीते साल दिसंबर में कहा था कि यदि उनकी पार्टी मक्कल नीधी मैयाम की सरकार आती है तो फिर होममेकर्स को घर पर उनके काम के लिए निश्चित पेमेंट दी जाएगी। कमल हासन ने अपना अजेंडा जारी करते हुए कहा था कि होममेकर्स को उनके काम के लिए पहचान मिलेगी। इससे उनकी गरिमा भी बढ़ेगी। तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। डीएमके और एआईएडीएमके के अलावा उनकी पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरने वाली है। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री से मुकाबला कुछ हद तक त्रिकोणीय हो सकता है।



No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->