कमल हासन की राय का समर्थन करते हुए शशि थरूर ने लिखा था, 'मैं कमल हासन के आइडिया का समर्थन करता हूं कि हाउसवर्क को भी सैलरीड प्रोफेशन के तौर पर महत्व दिया जाए। राज्य सरकार की ओर से होममेकर्स को मासिक वेतन दिया जाना चाहिए। इससे समाज में महिला होममेकर्स के काम को सम्मान और पहचान मिलेगी। उनकी ताकत और स्वायत्ता बढ़ेगी और हम यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नियम के करीब पहुंच सकेंगे।
'Don’t put a price tag on sex we have with our love, don’t pay us for mothering our own, we don’t need salary for being the Queens of our own little kingdom our home,stop seeing everything as business. Surrender to your woman she needs all of you not just your love/respect/salary. https://t.co/57PE8UBALM
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 5, 2021
यही नहीं एक ट्विटर यूजर ने कहा कि वर्किंग पुरुषों को ज्यादा महत्व मिलता है और होममेकर्स आर्थिक तौर पर अपने पति पर निर्भर हैं। इस पर कंगना रनौत ने कहा, 'यह तो इससे भी बुरा होगा कि घर के मालिक को घर का एंप्लॉयी बना दिया जाए। माताओं की ओर से जिंदगी भर के त्याग पर प्राइस टैग नहीं लगाया जा सकता। यह ऐसा है कि आप भगवान को उसकी रचना के लिए पेमेंट करना चाहें। यह कुछ हद तक दर्द पहुंचाने वाले और कुछ हद तक मजाकिया आइडिया है।'
बता दें कि कमल हासन ने बीते साल दिसंबर में कहा था कि यदि उनकी पार्टी मक्कल नीधी मैयाम की सरकार आती है तो फिर होममेकर्स को घर पर उनके काम के लिए निश्चित पेमेंट दी जाएगी। कमल हासन ने अपना अजेंडा जारी करते हुए कहा था कि होममेकर्स को उनके काम के लिए पहचान मिलेगी। इससे उनकी गरिमा भी बढ़ेगी। तमिलनाडु में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। डीएमके और एआईएडीएमके के अलावा उनकी पार्टी भी चुनाव मैदान में उतरने वाली है। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री से मुकाबला कुछ हद तक त्रिकोणीय हो सकता है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.