उत्तर प्रदेश - कोरोना वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद ही मरीज की हालत बिगड़ी - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, January 5, 2021

उत्तर प्रदेश - कोरोना वैक्सीन लगने के कुछ देर बाद ही मरीज की हालत बिगड़ी



यूपी के लखीमपुर खीरी में कोरोना टीकाकरण के दौरान एक कर्मचारी को वैक्सीन का डोज दिया गया तो कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसको चक्कर आने लगे। उल्टियां होने के बाद वह बेहोश हो गया। यह सब देखकर डॉक्टरों ने उसे स्ट्रेचर से कंट्रोल रूम पहुंचाया। वहां उसका इलाज शुरू किया गया। 

घबड़ाएं नहीं, यह महज एक मॉक ड्रिल था। बेहजम सीएचसी में कोरोना वैक्‍सीन के साइड इफेक्‍ट्स का मॉक ड्रिल किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान यह भी देखा गया कि टीकाकरण के बाद यदि कोई साइड इफेक्ट हो जाये तो कैसे निपटा जाए। लखीमपुर-खीरी जिले में छह केंद्रों पर मॉक ड्रिल किया गया। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने ट्रायल का उद्घाटन किया।

यूपी के सभी जिलों में हो रहा मॉकड्रिल

यूपी के सभी जिलों में प्रशिक्षित वैक्सीनेटर्स के माध्यम से कोविड वैक्सीन का ड्राई रन (मॉक ड्रिल) मंगलवार को शुरू हाे गया। इस दौरान वाराणसी में तैयारियों की पोल उस समय खुली जब कर्मचारी वैक्सीन को साइकिल पर लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर वैक्सीन रखे जाने की बात कही जा रही है हालांकि वहां पुलिस की तैनाती जरूर की गई थी लेकिन वैक्सीन को अस्पताल तक पहुंचाने की पूरी तैयारी नहीं की गई। चौकाघाट कोरोना वैक्सीन केंद्र से वैक्सीन महिला अस्पताल साइकिल से पहुंचाई गई। वहीं महिला अस्पताल में जब वैक्सीन पहुंची तो वहां भी तैयारी नहीं थी। वैक्सीन आने के बाद वहां पर मेज आदि व्यवस्थित किए गए।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->