लोकजनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासावान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर नया हमला बोला है। पिछले दिनों भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान की चाकू से गोदकर हत्या के बाद उनके परिवारीजनों को ढांढस बंधाने मुजफ्फरपुर पहुंचे चिराग ने सीएम नीतीश को बिहार में बढ़ते अपराधों के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही हत्याओं, लूट और रेप जैसी घटनाओं के लिए खुद सीएम जिम्मेदार हैं। एक के बाद एक वारदातें हो रही हैं। सीएम के पास गृह मंत्रालय भी है। इसके बावजूद वह अपराधों को होने से नहीं रोक पा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी के रोनोजीत की हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। उन्होंने चिराग पासवान के सामने ही पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। चिराग ने पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की हत्या का भी मसला उठाया। उन्होंने कहा कि अभी तक रूपेश के हत्यारे पकड़े नहीं जा सके हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 16 वर्षों से राज्य के सीएम हैं। बिहार पुलिस की कमान भी उन्हीं के हाथों में है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री को कम से कम अब सीरियस हो जाना चाहिए। उन्होंने रोनोजीत उर्फ जॉन पासवान के परिवार को मिल रही धमकियों का उल्लेख किया और सुरक्षा देने की मांग की।
मुजफ्फरपुर भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोनोजीत उर्फ जॉन की हत्या हो जाने से दहशत है।नामज़द F.I.R हुई है लेकिन अपराधी अभी तक नहीं पकड़े गए।परिवार के लोग न्याय चाहते हैं।इस विषय पर एस॰पी॰मुजफ्फरपुर से बात हुई।उम्मीद करता हूँ इस परिवार को न्याय मिलेगा। pic.twitter.com/wUTIlERDxo
इसके पहले मंगलवार को चिराग पासवान ने छपरा में इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह के परिवार के लोगों से मुलाकात की थी। वहां भी उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर हमला किया था। सीएम को बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए चिराग ने कहा था कि उन्हीं के पास गृह मंत्रालय भी है फिर भी वारदातों पर विराम क्यों नहीं लग रहा। रूपेश सिंह मर्डर केस में अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी। हत्या के इतने दिनों बाद तक पुलिस कोई ठोस बात नहीं बता पा रही। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को अत्यंत खराब बताते हुए रूपेश के परिवार को सुरक्षा देने की मांग की थी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.