टीएमसी चावल चोर - जेपी नड्डा - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, January 9, 2021

टीएमसी चावल चोर - जेपी नड्डा



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे हुए हैं। बंगाल दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने पूर्व बर्धमान जिले के जगदानंदपुर में एक किसान के घर केले के पत्ते पर भोजन किया। इस दौरान उनके साथ बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष भी साथ थे। इन सभी नेताओं की केले के पत्ते पर भोजन करते हुए तस्वीरें भी सामने आईं हैं। पूर्व बर्धमान में एक रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएंगे और उसके बाद किसानों के साथ न्याय करेंगे। 

रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए जेडी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस का मतलब 'कट मनी और चाल चोर (चावल चोर) बताया। पीएम किसान योजना लागू करने पर पश्चिम बंगाल सरकार के सहमत होने पर नड्डा ने कहा, तृणमूल कांग्रेस सरकार के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी का आधार खिसक रहा है तो वह पीएम किसान योजना को लागू करने के लिए राजी हो गई हैं।


कोलकाता से डायमंड हार्बर की उनकी यात्रा के दौरान गत 10 दिसंबर को उनके काफिले पर हुए हमले के बाद नड्डा की यह पहली बंगाल यात्रा है। नड्डा लगभग 11.45 बजे अंडाल हवाईअड्डा पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर पूर्वी बर्धमान जिले के जगदानंदपुर गांव पहुंचे। 

विपक्षी दलों द्वारा केंद्र सरकार पर किसान विरोधी होने के लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने के लिए जगदानंदपुर गांव में घर-घर जाकर 'एक मुट्ठी चावल संग्रह अभियान' की शुरुआत करेंगे। वे दिन भर बर्धमान जिले में किसानों के साथ ही बिताएंगे और उन्हें नये कृषि कानूनों के फायदे बताएंगे। 

चावल संग्रह अभियान के तहत 2021 विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी राज्य के 73 लाख किसानों के घर-घर पहुंचेगी। प्रदेश भाजपा के एक नेता ने बताया, इस अभियान की शुरुआत होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में जाएंगे और घर-घर पहुंचकर एक मुटठी चावल संग्रह करेंगे।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->