बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 'बीजेपी की वैक्सीन' वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि खबर छप जाती है इसलिए कुछ लोग बोलते रहते रहते हैं। उन्होंने कहा कि देश में टीका उपलब्ध होते ही बिहार के लोगों को टीका लगवाने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कोरोना वैक्सीन के बारे में हालिया बयान पर पूछे जाने पर सीएम नीतीश ने कहा कि बोलने से खबर छपती है इसलिए कुछ लोग बोलते रहते हैं। कौन क्या बोलता है मेरी उसमें दिलचस्पी नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राज्य के लोगों के टीकाकरण के लिए तैयारियां कर रही है और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों या स्वास्थ्य क्षेत्र के कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जनता दरबार कार्यक्रम भी शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, जिसे कुछ समय पहले बंद कर दिया गया गया था। उन्होंने कहा कि जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
गौरतलब है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना टीकों को लेकर कहा था वह बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। इसके बाद बवाल मच गया था। मामला उल्टा पड़ता देख अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर अपनी सफाई भी दी थी। उन्होंने सफाई में कहा था कि मैंने किसी भी वैज्ञानिक या टीका बनाने में मदद करने वाले किसी भी व्यक्ति पर सवाल नहीं खड़ा किया है। हमने सिर्फ भाजपा पर सवाल खड़ा किया है, क्योंकि इस पार्टी ने जैसे फैसले लिए हैं, उन पर जनता को भरोसा नहीं है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.