टीएमसी के बागी नेताओं को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले आई BJP - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, January 30, 2021

टीएमसी के बागी नेताओं को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले आई BJP

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पश्चिम बंगाल यात्रा रद्द होने के बाद शनिवार दोपहर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के बागी नेताओं को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेज दिया है। बता दें कि राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को इजरायली दूतावास के नजदीक हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया।  शनिवार दोपहर 4.10 मिनट पर कोलकाता से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वालों में बंगाल के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी भी शामिल थे। 

इसके अलावा हावड़ा के डोमजूर विधानसभा सीट से विधायक राजीब बनर्जी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। साथ में हवाड़ा के बल्ली से विधायक वैशाली डालमिया जिन्हें हाल ही में टीएमसी ने पार्टी से बाहर कर दिया था, हुगली जिले के उत्तरपारा से विधायक प्रबीण घोषाल, हावड़ा शहर के पूर्व मेयर राथिन चक्रवर्ती, राणाघाट से पूर्व विधायक पार्थ सारथी चटर्जी और अभिनेता रुद्रनील घोष शामिल हैं। घोष हाल ही में टीएमएसी के खिलाफ बोलना शुरू किया था।

बता दें कि ममता बनर्जी के सत्ता में आने से पहले रुद्रनील सीपीआई (एम) समर्थक थे लेकिन जैसे ही राज्य में टीएमसी आई वो ममता के साथ हो गए। वहीं, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की बेटी वैशाली डालमिया जिन्होंने साल 2016 में ही राजनीति ज्वाइन की थीं। 

शुक्रवार रात 11 बजे कोलकाता पहुंचने वाले थे शाह
गृह मंत्री अमित शाह को शुक्रवार रात 11 बजे कोलकाता पहुंचना था, लेकिन दिल्ली में इजरायली दूतावास के नजदीक हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद सुरक्षा को देखते हुए उनको यह यात्रा रद्द करनी पड़ी। शनिवार रात बंगाल पहुंचने वाले अमित शाह रविवार दोपहर हावड़ा जिले में पार्टी की एक रैली में टीएमसी के असंतुष्ट नेताओं का स्वागत करने वाले थे।

पार्टी मुख्यालय में ज्वाइन करेंगे बीजेपी
वैशाली डालमिया ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि हमें बताया गया है कि जब हम दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय में बीजेपी में शामिल होंगे उस दौरान वहां पर अमित शाह भी उपस्थित रहेंगे। डालमिया ने कहा कि हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि अमित शाह ने हम लोगों के लिए एक विशेष विमान भेजा है। हम दिल्ली से कल लौटेंगे और हावड़ा में रैली में हिस्सा लेंगे। हमारे पास टीएमसी छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। बंगाल बीजेपी नेताओं ने कहा कि हावड़ा में रविवार को एक रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित भी कर सकते हैं। राजनाथ सिंह का शनिवार रात को कोलकाता पहुंचने का कार्यक्रम है। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->