बिग बैश लीग (बीबीएल) में 4 जनवरी को मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में मार्कस स्टॉयनिस के नॉटआउट 97 रनों की पारी की खूब चर्चा हो रही है और इसके अलावा आंद्रे फ्लेचर के दो कैच के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फ्लेचर ने जितने धांसू कैच लपके, उतना ही जबर्दस्त डांस भी किया, उनके डांस मूव्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फ्लेचर ने शानदार फील्डिंग करते हुए दो अहम कैच लपके।
Seriously wow 🤯#TeamGreen #BBL10pic.twitter.com/8t65JcGzSt
मैच की बात करें तो मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 183 रन बनाए। स्टॉयनिस ने 55 गेंद पर नॉटआउट 97 रन बनाए। आंद्रे फ्लेचर 4 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। फ्लेचर भले बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन इसकी कमी उन्होंने फील्डिंग के दौरान पूरी कर दी। पहला कैच फ्लेचर ने 16.5 ओवर में बिली स्टानलेक की गेंद पर कोलिन इनग्राम का लपका। इनग्राम 13 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने बेन मैकडरमॉट का कैच लपक कर फ्लेचर ने टीम को मैच में जबर्दस्त वापसी दिलाई।
🌶️🌶️🌶️#TeamGreen #BBL10 pic.twitter.com/wjsv1aSwrg
18.6 ओवर में लियाम हैचर की गेंद पर चौका लगाने के चक्कर में मैकडरमॉट फ्लेचर के हाथों कैच आउट हुए। फ्लेचर ने बाउंड्री लाइन पर जबर्दस्त कैच लपका और एक बार फिर कैच के साथ अपने डांस मूव्स से भी फैन्स का दिल जीत लिया। मैकडरमॉट 58 गेंद पर 91 रन बनाकर आउट हुए। जब तक वह क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कि होबार्ट हरिकेन्स मैच जीत सकता है। उनके आउट होने के साथ ही होबार्ट हरिकेन्स की जीत की उम्मीदें भी टूट गई थीं। इसके बाद होबार्ट हरिकेन्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन ही बना सकी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.