सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के बीच कोल्हुवा ढाला पर एक वयक्ति की ट्रेन से कट कर गुरुवार को मौत हो गई। उसे कान से कम सुनाई देता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।
उस्का बाजार थाना क्षेत्र के कोल्हुवा गांव निवासी रामनाथ (55) पुत्र बंशु गुरुवार को किसी काम से गांव के पास ढाला के पास आया था। वह रेल ट्रैक पार कर रहा था इस दौरान एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आकर कट गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजनों के अनुसार उसे कान से कम सुनाई देता था। सूचना पर पहुंची उस्का थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उस्का बाजार थानाध्यक्ष राहुल सिंह यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.