ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा, गंगा से भी शुद्ध इसकी बूंद - BSP प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Wednesday, December 23, 2020

ताड़ी पीने से कोरोना नहीं होगा, गंगा से भी शुद्ध इसकी बूंद - BSP प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर

कोरोना वायरस के जारी कहर के बीच मायावती की पार्टी बसपा के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का एक अजीब बयान सामने आया है। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने दावा किया है कि ताड़ी (मादक पेय) पीने से कोरोना नहीं होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि गंगा जल से भी शुद्ध ताड़ी की बूंद है ।

बलिया के रसड़ा में सोमवार को पार्टी के एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बसपा नेता राजभर ने कहा कि उनके (राजभर) समाज का मानना है कि गंगा जल से भी शुद्ध ताड़ी है, ताड़ी में इम्युनिटी पॉवर है, उसे पीने से कोरोना नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारे लोग खूब ताड़ी पीते है इसलिए उन्हें कोरोना नहीं होता है, राजभर समाज के लोग बच्चों को ताड़ी पिलाकर ही उनकी परवरिश करते हैं।

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजभर समुदाय के लोगों को गुमराह करके अपने निहित स्वार्थों को साधने की कोशिश कर रहे हैं। हर एक को इन लोगों के प्रति सचेत रहना चाहिए। राजभर समुदाय के लोगों को सिर्फ बीएसपी में सम्मान मिला है। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->