डुमरियागंज। स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार शहर के रेस्तरां और बड़ी दुकानों की भी ग्रेडिंग की जाएगी। यह बदलाव शहरी विकास मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर की है। पिछले वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण में सिर्फ अस्पताल, शैक्षिक संस्थानों और होटलों की ग्रेडिंग की गई थी। इस बार बड़ी दुकान, सिनेमा हाल और पार्किंग को शामिल किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले की नगर पंचायतें शुरूआत से ही पिछड़ रही हैं। जिले में भी 3963 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 51 लोग अपनी जान भी गवां चुके हैं। संक्रमण को रोकने में बेहद उपयोगी मास्क और सैनिटाइजर के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। नगरपालिका को भी इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में भी कई ऐसी जगह को शामिल कर लिया गया है। जहां लोगों की आवाजाही अधिक है। ग्रेडिंग करते वक्त इन सब जगहों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी मानकों के पालन संबंधी संसाधनों के आधार पर भी नंबर दिए जाएंगे। अभी तक अस्पताल की ही जांच कराई जाती थी। गाइडलाइन आने के बाद नगर पंचायत ने इस ओर भी ध्यान देना भी शुरू कर दिया है। डुमरियागंज नगर पंचायत के ईओ शिवकुमार ने बताया कि कोरोना के कारण अब इन स्थानों को भी ग्रेडिंग में शामिल किया गया है। इसे देखते हुए तैयारियां की जा रही हैं। उम्मीद है इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग हासिल होगी।
इन मानकों पर होगी जांच
डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं कूड़ा निस्तारण, परिसर के भीतर गीले कचरे का रखने की व्यवस्था, ठोस कचरे और परिसर के भीतर और आसपास स्वच्छता, फेस मास्क, आरोग्य सेतु एप का उपयोग, थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजर के उपयोग को देखा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.