कोरोना से भारत को 6 महीने में अब तक की सबसे बड़ी राहत - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, December 22, 2020

कोरोना से भारत को 6 महीने में अब तक की सबसे बड़ी राहत


भारत में कोरोना वायरस के मामलों में आज फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिली है। करीब 6 महीने बाद कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या 20 हजार के नीचे दर्ज की गई है, जो कोविड-19 से जंग लड़ रहे भारत के लिए अच्छी खबर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 19556 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं इसी अवधि में 301 लोगों की मौतें हुई हैं। मौत और नए मामलों के मामलों में सोमवार की तुलना में आज यानी मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। 2 जुलाई के बाद यानी 6 महीने में आज सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

सोमवार को जहां एक दिन में कोरोना वायरस के 24337 नए केस सामने आए थे, वहीं आज यह आंकड़ा करीब साढ़े चार हजार कम है। मौतों के मामले में भी सोमवार (333) की तुलना में आज (301) 32 मौतें कम हुई हैं। भारत में कोविड-19 के संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या यानी एक्टिव केस घटकर 3 लाख से भी नीचे हो गई है, जो करीब 160 दिन में सबसे कम है। यह संख्या कुल मामलों का मात्र 3 प्रतिशत है। 

स्वास्थ्य मंत्रायल के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस से रिकवर होने वालों की संख्या 30376 है। यह नए केस से करीब 10 हजार अधिक है। फिलहाल, भारत में एक्टिव केसों की संख्या तीन लाख के नीचे 2,92,518 है, साथ ही इस महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 96,36,487 पहुंच चुकी है। 

भारत में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,00,75,116 हैं, जिनमें से 1,46,111 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। मंत्रालय के मुताबिक, संक्रमण मुक्त हुए 71.61 प्रतिशत नए लोग 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के हैं, जिनमें केरल, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं।

ये राज्य हैं सबसे अधिक कोरोना प्रभावित: महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->