मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जरूरतमंदों, गरीबों और गंभीर रोगियों की चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद करने के मामले में पिछली सरकारों की तुलना में अब तक के नंबर वन मुख्यमंत्री साबित हुए हैं। प्रदेश में अब तक 58 हजार 178 गरीबों को मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 886 करोड़ 37 लाख 85 हजार रुपये की मदद दी गई है। यह रकम पिछली सरकारों से लगभगग दो गुनी है।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने कैंसर, किडनी और हृदय रोग सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए खजाना खोल दिया है। साढ़े तीन साल के कार्यकाल में सीएम योगी ने सबसे ज्यादा ऐसे लोगों की मदद की गई है, जिन्होंने पैसे के अभाव में जीवन की आस छोड़ दी थी। सीएम की मदद से ऐसे हजारों लोगों की न सिर्फ जान बची है, बल्कि परिवारों के जमीन-जायदाद भी बिकने से बचे हैं। सपा सरकार में वर्ष 2012 से 2017 तक मात्र 10 हजार 431 लोगों को 447 करोड़ 84 लाख 94 हजार 948 रुपये की मदद की है। सीएम योगी ने साढ़े तीन साल में ही यह रिकार्ड तोड़ दिया और पिछली सरकार से 438.52 करोड़ रुपये ज्यादा लोगों में बांटें हैं। यही नहीं अनुदान देने की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया गया है।
सीएम का बड़ा एहसानमंद हूं, नहीं तो घर बिकता
गाजियाबाद के लोनी के निवासी शौकीन सिलाई का काम करते हैं। औसतन रोज आय पांच रुपये कमाते हैं। उनके 15 साल के बेटे जुबैर का 14 माह से कैंसर का इलाज चल रहा है। वह कहते हैं -‘जमा पूंजी नहीं थी। अब हमारे पास पैसे भी नहीं बचे थे। अल्लाह का बहुत शुक्रमंद हूं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एहसानमंद हूं। अगर सीएम ने पांच लाख नहीं भेजे होते, तो हमें घर बेचना।
पूरा परिवार सीएम का आजीवन एहसानमंद रहेगा
इटावा के सिविल लाइन निवासी सीलेश पाल के छोटे भाई नीलेश पाल की उम्र महज 27 साल है और उनकी दो साल से तबीयत खराब चल रही थी। किडनी की डायलिसिस चल रही है। उनके बड़े भाई सीलेश पाल बताते हैं कि हमें उम्मीद ही नहीं थी कि सरकार की ओर से पांच लाख रुपये मिल जाएंगे। पैसे की वजह से ट्रांसप्लांट नहीं हो रहा था। अब पैसा आ गया है और जनवरी में ट्रांसप्लांट होगा। हमारा पूरा परिवार मुख्यमंत्री का आजीवन एहसानमंद रहेगा।
सीएम योगी के साढ़े तीन साल
वर्ष 2017-18 में 13224 लोगों को 184.42 करोड़
वर्ष 2018-19 में 17772 लोगों को 256.34 करोड़
वर्ष 2019-20 में 18014 लोगों को 280.23 करोड़
वर्ष 2020-21 में 9168 लोगों को 165.36 करोड़ (14 दिसंबर तक)
सपा सरकार के पांच साल में
वर्ष 2012-13 में 3362 लोगों को 31.37 करोड़
वर्ष 2013-14 में 4361 लोगों को 31.37 करोड़
वर्ष 2014-15 में 5284 लोगों को 44.98 करोड़
वर्ष 2015-16 में 7762 लोगों को 98.34 करोड़
वर्ष 2016-17 में 10431 लोगों को 164.94 करोड़
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.