सांसद श्री जगदंबिका पाल जी ने दिया हर सम्भव सहयोग का आश्वासन
संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर
भारत को जाति मुक्त बनाने में ठोस कदम उठा कर जाति मुक्त करने में ही इस देश का उत्थान और विकास निहित है।जाति होने के कारण अलग-अलग विचारधारा से तरक्की और विकास में बाधक होता है। अगर यह जाति मुक्त भारत बन जाएगा तो भारत को विश्व में सोने की चिड़िया बनने में कोई कोर कसर नहीं रहेगा। जाति प्रथा देश के लिए बाधक बन के विकास को अवरुद्ध कर रखा है।
इस बात को लेकर सबल संस्थान के सचिव दीनानाथ ने कहना है कि जब तक भारतवर्ष में जाति नाम की चीज जुड़ा रहेगा तब तक देश का विकास संभव नहीं। हम सब का देश को जाति से मुक्त ही करना परम उद्देश्य होगा। इस बात को लेकर 2 अक्टूबर 2020 को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय उपवास रखा गया ताकि भारत देश जाति मुक्त हो सके और इसके माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री महोदय को एक संदेश देना चाहते हैं कि उन्होंने देश को जाति मुक्त बनाने के लिए आश्वासन दिया था। महात्मा गांधी जयंती पर याद दिलाना चाह रहे हैं कि जिस तरह से तमाम मुददों को उन्होंने समाप्त किया है। उसी तरह से जाति मुक्त भारत को भी देश से समाप्त करने की ठोस कदम उठाकर कानून बनाएं ।बिना भेदभाव से भारतवर्ष को ऊंचाइयों और विश्व गुरु बनाने में कोई रुकावट न हो।
इस कार्यक्रम में कई सामाजिक संगठन के लोगों ने सहभाग किए। इस कार्यक्रम में विश्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील केसी,होली प्रसाद, जितेंद्र पाठक, श्यामलाल शर्मा,समय प्रसाद पाठक, मनोज कुमार सामाजिक कार्यकर्ता, जगद प्रसाद उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहें
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.