सिद्धार्थनगर -गांव सोहना में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, August 9, 2020

सिद्धार्थनगर -गांव सोहना में चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार, माल बरामद

 




संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर 


बिस्कोहर । त्रिलोकपुर के सोहना गांव में 20 जुलाई की रात में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर चोरी की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।

शनिवार को सीओ डुमरियागंज महेन्द्र सिंह देव ने त्रिलोकपुर थाने में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा की उपस्थिति में क्षेत्र के सोहना गांव में बीते 20 जुलाई की रात में गांव निवासी राम सुधार के यहां हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया । 

सीओ ने बताया कि चोरों ने राम सुधार के घर से मोबाइल, नकदी और आभूूषण एवं क्षेत्र में घूम - घूम कर मोबाइल चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराए गए पांच अदद मोबाइल , पचास हजार छः सौ रुपया नगद , सोने का आभूषण , एक तमंचा 315 बोर , दो जिंदा कारतूस , एक अदद चाकू व एक टार्च बरामद करने की जानकारी दी। 

सीओ के अनुसार शुक्रवार रात को त्रिलोकपुर प्रभारी निरीक्षक रणधीर मिश्रा मय पुलिस बल के साथ सोहना पेट्रोल पम्प पर मौजूद थे और अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु आपस में बात चीत कर रहें थे । इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली सोहना गांव स्थित भानू प्रताप सिंह के बाग में कुछ व्यक्ति मौजूद है और आपस में किसी बड़े वारदात व चोरी की योजना बना रहें है । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा दो अलग अलग टीम बनाकर बगीचे को चारों तरफ से घेर कर चोरी की योजना बना रहें व किसी नई घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए व्यक्तियों को मौके से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया और जामा तलाशी ली गई। पकड़े गये अभियुक्त इसी थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी जब्वाद अली पुत्र शौकत अली , गोपाल मौर्य पुत्र बहाऊ मौर्य व फूलपुर लाला निवासी प्रदीप कुमार कश्यप पुत्र बबलू है जामा तलाशी पर उनके पास पांच अदद मोबाइल , पचास हजार छः सौ रुपया नगद , सोने का आभूषण , एक तमंचा 315 बोर , दो जिंदा कारतूस , एक अदद चाकू व एक टार्च बरामद किया गया , पूछताछ में काबूल किया कि 20 जुलाई की रात में सोहना निवासी राम सुधार के यहां चोरी का अंजाम हम लोगों ने ही दिया था । 


प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि    सोहना गांव में हुई चोरी का स्थानीय थाना पर अभियोग पंजीकृत कर उपनिरीक्षक रमाकांत सरोज द्वारा विवेचना की जा रही थी ।

उपरोक्त घटना में मु. अ. सं. 150/2020 धारा 401, 41/411, 380, 411 भा. द. वि. व मु. अ. सं. 151/2020 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट व मु. अ. सं. धारा 4/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा , उपनिरीक्षक रमाकांत सरोज , हेड कांस्टेबल शोभनाथ यादव , सतीश तिवारी , कांस्टेबल प्रेम चन्द्र , नरेन्द्र कुमार यादव , पप्पू गुप्ता व पवन कुमार यादव शामिल रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->