🚔उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में बीते शुक्रवार विकास दुबे गैंग द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर सीओ समेत 8 पुलिस कर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को आखिर पुलिस ने आज मध्य प्रदेश के उज्जैन सेगिरफ़्तार कर लिया है।
🚔विकास उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए गया था, जहां से सूचना के आधार पर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया।
🚔उधर, पुलिस ने गैंग के दो और शूटरों को भी यूपी में एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एसटीएफ ने विकास दुबे के साथी प्रभात मिश्रा कानपुर के पनकी में इनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस के मुताबिक प्रभात एक पुलिस कर्मी की पिस्टल छीन कर भाग रहा था।
🚔वही, इस गैंग का एक और गुर्गा बऊवन भी इनकाउंटर में इटावा में मारा गया ।बता दें कि मंगलवार को पुलिस यूपी के हमीरपुर में विकास के करीबी को एनकाउंटर में मार चुकी है।
🚔दिल्ली के पास स्थित फरीदाबाद से विकास के तीन साथियों श्यामू वाजपेयी, संजीव दुबेे और जहान यादव को भी पुलिस गिरफ़्तार कर चुकी है।
🚔एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन करके विकास की गिरफ्तारी की सूचना दी।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.