संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की जनपद इकाई नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में रविवार को जिला युवा समन्वयक मनीष सिंह के निर्देश पर ब्लाक भनवापुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर वर्ष 21 जून को मनाया जाता है । योग दिवस पर भारत की भूमिका अहम है पिछले कई सालों से योग दिवस पर सक्रिय भागीदारी निभाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान सराहनीय रहा ।
भारत में विश्व योग दिवस भव्य रूप से मनाया जाता है लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस से फैली महामारी की वजह से इस साल योग दिवस फीका रहने वाला है , हर साल की तरह इस साल विश्व योग दिवस नहीं मनाया जा सकता है । इसलिए सरकार ने इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाने की अपील की हैं ।
इस साल 21 जून 2020 को योग दिवस की थीम घर पर योग और परिवार के साथ योग है इस थीम के मुताबिक लोग अपने घरों पर अपने परिवार के साथ योग करेंगे ।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विद्या प्रकाश मौर्य ने कहा कि योग एक साधन है, जिसके माध्यम से मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है और मन से जुड़े तमाम तरह के रोग और विकारों को दूर कर मनुष्य की जीवन आसान कर देता है ।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि यह मानव की हर तरह के शुद्धि का आसान उपकरण है , योग भारतीय ज्ञान की 5000 वर्ष पुरानी विरासत है । जिसके परिणिता महर्षि पतंजलि को माना जाता है योग साधनों में जीवन शैली का पूर्ण सार समाहित किया गया है ।
अंत में सभी लोगों से अपील की गई कि सभी लोग योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और योग को अति आवश्यक कार्य का दर्जा देकर प्रतिदिन योग करें और स्वस्थ रहें , योग हमें सभी प्रकार की बीमारियों से बचाता है और उससे लड़ने की शक्ति प्रदान करता है । इस साल कोरोना महामारी के कारण भव्य रुप से विश्व योग दिवस नहीं मनाया जा सका सभी लोग भारत सरकार के द्वारा बताए गए नियमों का पालन करें और इस कोरोना महामारी से अपने अपनों और अपने समाज देश को सुरक्षित रखें ।
इस मौके सुधाकर त्रिपाठी , विनय मौर्य , रामसूरत मौर्य , चमन , अमरनाथ, अरुण त्रिपाठी , अभय, कन्हैया आदि लोग योग में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.