देश में लॉकडाउन का चौथा चरण 18 मई से 31 मई तक होगा यानि 14 दिनों का होगा. आइए जानते हैं लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा.
क्या खुलेगा
●ऑनलाइन लर्निंग चलती रहेगी.
●स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा.
●स्टेडियम प्रेक्टिस के लिए खोले जाएंगे.
●सरकारी दफ्तर खुलेंगे.
●सरकारी कैंटीन चलती रहेगी.
●कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जोन में एक राज्य से दूसरे राज्यों में आपसी सहमति से बसें जा पाएंगी.
●जितने भी रेस्टोरेंट हैं वो अब खाने की होम डिलिवरी कर सकते हैं.
●शादी में 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं.
क्या बंद रहेगा
●हवाई उड़ानें बंद रहेंगी.
●मेट्रो रेल सेवाएं बंद रहेंगी.
●स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
●होटल-रेस्तरां बंद रहेंगे.
●सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगे.
●धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी.
दुकानों पर राज्य सरकार फैसला लेगी
केंद्र की गाइडलाइन में कहा गया है कि किस राज्य में कौन सी दुकानें खुलेंगी और कौन सी बंद रहेंगी इसको लेकर राज्य सरकार फैसला करेगी.
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.