केन्द्र से हमेशा नदारत रहते है समिति प्रबधंक
त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल
सागर देवरी । देवरी तहसील क्षेत्र के ग्राम रसेना मै बने गेहूं खरीदी केन्द्र में लगातार लापरवाहियाँ व अनिमियताये थमने का नाम नही ले रही है । लापरवाही की खबरे लगातार छपने व न्यूज चैनलो के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराने पर देवरी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर जांच तो कि गई मगर केन्द्र पर लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है । केन्द्र में किसानो को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
प्रशासन के निर्देशानुसार
उक्त केन्द्र पर कोई व्यवस्था नजर नही आ रही है ।
केन्द्र पर न ही किसानों को बैठने की व्यवस्था है और न ही इस कडाके की धूप में छाया के लिये टेंट या अन्य व्यवस्था की गई है। पीने के लिये व्यवस्थित पानी नही है । कोविड 19 के बचाव हेतु शासन के निर्देशानुसार न ही सेनेटाइजर व हैडवास रखा गया न ही सोशल डिस्टेंस दिखता नजर आ रहा है । कर्मचारी व लेबर फेस मास्क का उपयोग करते नजर आ रहे है । किसानों ने बताया कि केन्द्र में समिति के प्रबधन्क अभिषेक राजपूत हमेशा ही नदारत रहते है व केन्द्र में कुछ किसान सेटिंग के साथ तुलाई करवाते है । रजिस्टर एंट्री अनुसार तुलाई नही की जा रही है । किसान सुबह आठ बजे से रात सात - आठ बजे तक बैठे नजर आते है मगर तुलाई नही की जाती है तो ट्रालियो की लम्बी कतार लगती नजर आ रही है ।
केन्द्र स्थल पर लेबर झुंड बनाकर तास खेलते नजर आते है ।
किसानों ने बताया कि प्रति पचास किलो ग्राम की बोरी में 500 ग्राम गेहू ज्यादा लिया जा रहा है और यह तुलाई रात्रि के समय की जाती है ऐसी ढेरो लापरवाही व अनियमितता देखने मिल रही है ।
लापरवाही को लेकर अधिकारियो ने निरीक्षण कर जांच तो की गई व सख्त निर्देश भी दिये गये मगर रोजाना केन्द्र पर लापरवाही क्यो थमने का नाम नही ले रही है ।
सूत्रो से पता लगा है कि केन्द्र पर लगातार लापरवाही होने पर भी जिसकी रिपोर्ट शासन द्वारा जांच अधिकारी व शासन द्वारा नियुक्त जांच कमेटी सदस्यो द्वारा केन्द्र प्रबंधक के सपोट में ही रिपोर्ट बनाकर फेबर में भेजी गई है ।
किसानों की समस्या को नजर अंदाज किया गया जिसके कारण प्रबधंक द्वारा लगातार दबंगता के साथ बिना डर के लापरवाही की जा रही है । प्रशासन के नियमो को लगातार ताक पे रख के केन्द्र चलवाया जा रहा है जिसके कारण किसान लगातार परेशानी का सामना कर रहे है तथा रसेना केन्द्र पर शासन के सभी निर्देशो की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है व किसान कार्यवाही को लेकर शासन से गुहार लगाते नजर आ रहें हैं ।
इस सम्बन्ध में एसडीएम देवरी राजेन्द्र पटेल ने कहा कि जांच कराकर रिपोर्ट मांगी गई है। लापरवाही होने पर कार्यवाही की जायेगी ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.