सिद्धार्थनगर - कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जागरूकता अभियान के तहत त्रिलोकपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Saturday, May 9, 2020

सिद्धार्थनगर - कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत जागरूकता अभियान के तहत त्रिलोकपुर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च






संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर

बिस्कोहर । पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत  कस्बे व क्षेत्र में फ्लैग मार्च - जागरूकता अभियान हेतु  दिए गए निर्देश के क्रम में  व अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज महेंद्र सिंह देव के कुशल निर्देशन में शनिवार शाम को प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा  उपनिरीक्षक कन्हैयालाल मौर्या चौकी प्रभारी बिस्कोहर, उपनिरीक्षक पप्पू सिंह यादव , उपनिरीक्षक राम प्रभा सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश मिश्रा, मुख्य आरक्षी राम कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी सोमनाथ यादव व पूरी पुलिस टीम के साथ  कस्बा बिस्कोहर में फ्लैग मार्च किया गया ।
इस दौरान लोगों को  कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत घरों में रहने हेतु तथा लॉक डाउन में दिए गए निर्देशों जैसे सोशल डिस्टेंसिंग  व शारीरिक दूरी  बनाए रखने हेतु  जागरूक किया गया ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->