सिद्धार्थनगर - बिस्कोहर व इटवा के व्यापार मंडल ने किया पत्रकारों का सम्मान - NATION WATCH - बदलते भारत की आवाज़ (MAGZINE)

Latest

Advertise With Us:

Advertise With Us:
NationWatch.in

Search This Blog

Breaking News

धर्म के नाम पर आरक्षण संविधान संवत नहीं- केंंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह*CISF के हवाले होगी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा, रिपोर्ट तैयार*अमित शाह एडिटेड वीडियो मामले में जांच के लिए 6 राज्यों में रवाना हुईं दिल्ली पुलिस की टीमें*उत्तराखंड: बारिश से बुझी कुमाऊं इलाके के जंगलों में लगी आग*बिहार: भागलपुर में एनएच-80 पर सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत*गुरुग्राम STF और दिल्ली पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, लॉरेंस गैंग के 2 शूटर गिरफ्तार*पश्चिम बंगाल: बशीरहाट से BJP प्रत्याशी और संदेशखाली की पीड़िता को मिली X कैटेगरी की सुरक्षा*5 मई को अयोध्या में रोड शो करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Friday, May 22, 2020

सिद्धार्थनगर - बिस्कोहर व इटवा के व्यापार मंडल ने किया पत्रकारों का सम्मान






संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर




 *अंग वस्त्र आदि सामान देकर , गुलाब की पंखुड़ियों से की वर्षा*

 *कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर,एक मिनट तक ताली बजाकर जताया आभार*


बिस्कोहर - सिद्धार्थनगर

व्यापार मंडल बिस्कोहर व इटवा द्वारा बृहस्पतिवार  दोपहर बाद इटवा स्थित जेकेजे होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान समाज को लगातार जागरुक कर पुष्ट खबरें आमजन तक पहुंचाने वाले पत्रकारों को व्यापार मंडल बिस्कोहर के अध्यक्ष प्रभात जायसवाल व व्यापार मंडल इटवा के महामंत्री अनिल जायसवाल एवं  उनके पदाधिकारियों ने  अंगवस्त्र पहनाकर व सैनिटाइजर , मास्क , साबुन और पेन देकर  सम्मानित किया और अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पत्रकारों पर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा की, एक मिनट तक ताली बजाकर उनकी निःस्वार्थ सेवाओं के लिए आभार जताया।




व्यापार मंडल बिस्कोहर के अध्यक्ष ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के दौरान बिना किसी सुरक्षा के खबरों का संकलन कर शासन और सरकार ,समाज को सत्य से परिचित कराने में आप सभी कोरोना योद्धाओं की भूमिका को कम करके नहीं आंका जा सकता।


संगठन ने लाकडाउन के बीच लगातार 59 दिनो तक एक हजार से अधिक जरूरत मन्दों को राशन पैकेट वितरित किया हैं । जब तक लाकडाउन रहेगा बिस्कोहर व इटवा व्यापार मंडल के लोग असहाय व जरुरतमंदों की सेवा में तत्पर रहेंगे ।
व्यापार मंडल इटवा के महामंत्री अनिल जायसवाल ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि कोरोना के इस भयानक महामारी के चलते सारी दुनिया में लॉकडाउन चल रहा है वही पत्रकार बंधु अपनी जान एवं परिवार की परवाह ना करते हुए अपने देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं जो की हर खबर को कवरेज कर, लोगों एवं प्रशासन तक पहुंचाते हैं।


वरिष्ठ व्यापारी इटवा शम्भू नाथ सोनी व व्यापार मंडल बिस्कोहर के महामंत्री राज किशोर सोनी ने कहा कि इटवा तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने इस भयानक कोरोना महामारी के चलते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर क्षेत्र की सारी खबरें प्रशासन एवं हम लोगों तक अवगत कराते हैं , मुझे सभी पत्रकारों पर गर्व है।
इस अवसर पर तहसील इटवा व बिस्कोहर क्षेत्र के सभी सम्मानित पत्रकारों के साथ व्यापार मंडल इटवा के आनंद छापड़िया, बसन्त जायसवाल , शिवशंकर अग्रहरी, सुरेन्द जायसवाल, दुर्गा सोनी व बिस्कोहर के उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद , अमित मिश्रा आदि मौजूद रहें ।


No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

AD

Prime Minister Narendra Modi at the National Creators' Awards, New Delhi

NATION WATCH -->