त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल
देवरी । जनता में लोकप्रिय बने मध्य प्रदेश राज्य के सागर जिले के देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी व एसडीओपी अजीत पटेल के मार्ग दर्शन में देवरी नगर स्थित शुभम होटल के बगल में भीषण तपन व गर्मी में आम जनता व बाहरी यात्रियों / प्रवासियों के लिए निःशुल्क सार्वजनिक शीतल प्याऊ जल का शुभारंभ किया हैं ।
निःशुल्क सार्वजनिक शीतल प्याऊ का शुभारंभ करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि इस भीषण तपन गर्मी में लोगो को ठण्डा पानी पीने की इच्छा होती है नगर में आने वाले ग्रामीण लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा इसलिए यह जगह उचित समझी गयी और यहाँ पर निःशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ कर दिया गया ।
अगर जरूरत पड़ी तो नगर के अन्य जगहों पर भी पाउंट के अनुसार व्यवस्था कराई जायेंगी । क्योंकि गीष्म कालीन समय में लोगो को पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर प्यासे लोगो को पानी पिलाने से बडा कोई पुन्य व धर्म नही होता है । प्यासे को पानी और भूखे को भोजन खिलाना ही संसार का सबसे बड़ा धर्म , सबसे बड़ी ड्यूटी व मानवता है । थानाध्यक्ष के इस कार्य की पूरे देवरी नगर व क्षेत्र में प्रशंसा हो रही हैं ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.