मध्य प्रदेश -देवरी थाना प्रभारी ने एक हफ्ते में दूसरी बार खुलवाया निशुल्क सार्वजनिक शीतल प्याऊ - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

मुख्तार अंसारी के शव का पंचनामा पूरा, थोड़ी देर में डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम*मुख्तार की मौत के बाद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में लोगों ने किया बाजार बंद का आह्वान*BSF के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में ड्रोन किया बरामद*श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत*बांदा मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मुख्तार अंसारी के बेटे*बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर डील पक्की, दोपहर बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगा ऐलान*BSP सुप्रीमो मायावती ने मुख्तार की मौत पर उठाए सवाल, बोलीं- उच्च स्तरीय जांच जरूरी है*पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार के शव को गाजीपुर ले जाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान*लोग राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए कुछ-न-कुछ कहेंगे, मुख्तार की मौत पर बोले कृष्णानंद राय के भतीजे || [Nation Watch - Magazine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Tuesday, May 19, 2020

मध्य प्रदेश -देवरी थाना प्रभारी ने एक हफ्ते में दूसरी बार खुलवाया निशुल्क सार्वजनिक शीतल प्याऊ







त्रिवेंद्र जाट / संतोष कौशल

देवरी । जनता में लोकप्रिय बने मध्य प्रदेश राज्य के सागर जिले के देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी व एसडीओपी अजीत पटेल के मार्ग दर्शन में देवरी नगर स्थित शुभम होटल के बगल में भीषण तपन व गर्मी में आम जनता व बाहरी यात्रियों / प्रवासियों के लिए निःशुल्क सार्वजनिक शीतल प्याऊ जल का शुभारंभ किया हैं ।
निःशुल्क सार्वजनिक शीतल प्याऊ का शुभारंभ करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि इस भीषण तपन गर्मी में लोगो को ठण्डा पानी पीने की इच्छा होती है नगर में आने वाले ग्रामीण लोगों को पीने का पानी उपलब्ध होगा इसलिए यह जगह उचित समझी गयी और यहाँ पर  निःशुल्क प्याऊ जल का शुभारंभ कर दिया गया ।
अगर जरूरत पड़ी तो नगर के अन्य जगहों पर भी पाउंट के अनुसार  व्यवस्था कराई जायेंगी । क्योंकि गीष्म कालीन समय में लोगो को पीने के लिए पानी की व्यवस्था कर प्यासे लोगो को पानी पिलाने से बडा कोई पुन्य व धर्म नही होता है । प्यासे को पानी और भूखे को भोजन खिलाना ही संसार का सबसे बड़ा धर्म , सबसे बड़ी ड्यूटी व मानवता है । थानाध्यक्ष के इस कार्य की पूरे देवरी नगर व क्षेत्र में प्रशंसा हो रही हैं ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->