संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट से बचाव के लिए देश में लागू लॉक डाउन में दिह़ाडी मजदूरों की हालत खराब है। ऐेसे में बिना थके जरूरतमंदों तक राहत सामग्री पहुंचाने में समाजसेवी लगातार जुटे हुए हैं।
इस विपरीत परिस्थितियों में राहत सामग्री पाकर लोगों के चेहरे खिल जा रहे हैं।
नगर पंचायत बिस्कोहर निवासी भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष वीना सिंह के पति एडवोकेट गजेन्द्र प्रताप सिंह व उनके बेटे राजन प्रताप सिंह की ओर से बृहस्पतिवार को बिस्कोहर क्षेत्र के फूलपुर राजा , मुडिला मिश्र , कैथौलिया , देवीपुर , कौहलवा , इमिलिया व लमुईया आदि गांव में 205 जरूरतमंद परिवारों को राशन पहुंचाया गया। इस मौके पर मंथे , राज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.