कोरोना वायरस संकट के इस दौर में हर कोई इस महामारी से खुद को और दूसरों को बचाने की जुगत में लगा है। सरकार से लेकर आम नागरिक तक अपने-अपने स्तर से कोरोना के खिलाफ जंग में डटा है और योगदान दे रहा है। इस बीच देश की प्रथम महिला सविता कोविंद ने भी मास्क खुद से बनाकर कोरोना से जंग में डटे रहने का संदेश दिया है। प्रथम महिला सविता कोविंद गरीबों के लिए मास्क सिल रही हैं।
प्रथम महिला सविता कोविंद ने बुधवार को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के हिस्से के रूप में अपना अंशदान दिया और राष्ट्रपति एस्टेट के शक्ति हाट में मास्क की सिलाई कर संदेश दिया कि इस संकट के घड़ी में एक-दूसरे का साथ देकर ही कोरोना को हराया जा सकता है।
बता दें कि शक्ति हाट में बनाए गए ये मास्क दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के विभिन्न शेल्टर्स होम में वितरित किए जाएंगे। मास्क बनाते वक्त प्रथम महिला कोविंद को लाल रंग के कपड़े के मास्क से अपना चेहरा ढंके हुए देखा गया।
दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने यह सुझाया है कि लोग घर के कपड़ों के बने मास्क या गमछा का इस्तेमाल कर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कई केंद्रीय मंत्रियों के परिवार ने भी मास्क बनाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया है।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.