उत्तर प्रदेश - लॉकडाउन के दौरान सख्ती और तेजी से जांच का नतीजा प्रदेश के 11 जिले कोरोना मुक्त - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Thursday, April 23, 2020

उत्तर प्रदेश - लॉकडाउन के दौरान सख्ती और तेजी से जांच का नतीजा प्रदेश के 11 जिले कोरोना मुक्त


कोरोना महामारी के खिलाफ प्रदेश सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों का सकारात्मक असर दिखने लगा है। लॉकडाउन के दौरान सख्ती और तेजी से हो रही जांच का नतीजा है कि प्रदेश के 11 जिले अब कोरोना से मुक्त हो गए हैं। यह जानकारी बुधवार को समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी।
मुख्यमंत्री लोकभवन में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दे रहे थे। इस दौरान अफसरों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि प्रतापगढ़ भी अब कोरोना मुक्त जिला हो गया है। वहीं, 22 जिलों में पहले ही कोरोना का कोई केस नहीं मिला है। इस तरह से प्रदेश में कुल 33 जिलों में कोरोना का असर नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जिलों में भी सभी सावधानियां बरती जाएं।


  • पीलीभीत
  • लखीमपुर
  • बरेली
  • हरदोई
  • शाहजहांपुर
  • महाराजगंज
  • हाथरस
  • बाराबंकी
  • प्रयागराज
  • कौशाम्बी
  • प्रतापगढ़
लॉकडाउन मतलब पूरा लॉकडाउन: सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन का मतलब टोटल लॉकडाउन है। इसका उल्लंघन या दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
फंसे लोगों की मदद होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों के प्रदेश में फंसे लोगों को यदि उनके गृह राज्य की सरकार वापस बुलाने का निर्णय लेगी तो प्रदेश सरकार इसकी अनुमति प्रदान कर ऐसे लोगों को वापस भेजने में सहयोग प्रदान करेगी।

112 नए मामले आए सामने
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 112 मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1449 हो गई है। राज्य में 21 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वाले 21 लोगों में से बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, कानपुर और लखनऊ के एक-एक, मेरठ के तीन, मोरादाबाद के पांच और आगरा के 6 मरीज शामिल हैं

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->