संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना के बिजौरा पुलिस चौकी पर मंगलवार को क्षेत्र के जुडी कुइयां गांव निवासी जवाहिर पुत्र छोटे ने आकर बताया कि साहब मैं चाय की दुकान करता हूँ वर्तमान समय में कोरोना वायरस के बचाव को लेकर पूरे प्रदेश में लाक डाउन घोषित होने के कारण हमारे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है । साहब मेरे परिवार में 6 लोग हैं और हम लोग तीन दिन से भूखे हैं । इतना सुनते ही चौकी इंचार्ज सूर्य प्रकाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक विजय ढुल द्वारा चलाये जा रहें अभियान कोई भूखा ना रहे के तहत त्रिलोकपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा के निर्देशन में उक्त परिवार को खाद्यान्न आटा, चावल, दाल, तेल, नमक व अन्य उपयोगी सामान उपलब्ध कराया और उससे कहा कि आप लोगों को जब भी खाद्यान्न की समस्या हो आप चौकी बिजौरा या थाने पर आकर खाद्यान्न व अन्य उपयोगी सामान ले सकते हैं । खाद्यान्न पाकर उक्त परिवार चौकी बिजौरा व त्रिलोकपुर पुलिस को अपना स्नेह और आशीर्वाद देते हुए कहा कि अब मेरा परिवार भूखा नही रहेगा ।
इसी के तहत त्रिलोकपुर थाने पर भी थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र के गरीब व असहाय परिवारों को खाद्यान्न दिया गया ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.