उत्तर प्रदेश - बस्ती मे अब तक 23 कोरोना संक्रमित मरीज़ - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, April 26, 2020

उत्तर प्रदेश - बस्ती मे अब तक 23 कोरोना संक्रमित मरीज़


लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। ड्रोन कैमरे की मदद से भी हॉट स्पॉट व अन्य संवेदनशील इलाकों की निगहबानी की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने शहर के हॉट स्पॉट तुरकहिया व मिल्लतनगर से सटे माली टोला में अवैध कच्ची शराब बेचने के लिए दो शख्स एक झोले में गैलन रखकर पहुंचे। कुछ और लोगों के इन तक पहुंचने की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार शाही टीम के साथ माली टोला की गली में पहुंचे तो उन्हें देख वहां जुटे लोग भाग निकले। 

मौके से पिकौरा दत्तुराय निवासी रामनाथ दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी माली टोला निवासी मोहम्मद इसहाक उर्फ चन्दू भाग निकला। रामनाथ की तलाशी हुई तो उसके कब्जे से एक झोले में रखे गैलन में पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि आरोपी रामनाथ व उसके साथी इसहाक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 
पुरानी बस्ती क्षेत्र के डायट चौराहे के पास लॉकडाउन का उल्लंघन कर घूमते मिले जिगना निवासी श्याम सुंदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसी थाने के घरसोहिया के पास धारा 144 व लॉकडाउन को तोड़ परिवार के साथ सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमते मिले गांव के तीर्थनाथ मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की है। वाल्टरगंज थाना पुलिस ने महुआरी के पास लॉकडाउन उल्लंघन करने के आरोप में बेलभरिया निवासी अनिल कुमार, कन्हैयालाल, विश्वनाथ, अभिषेक और विष्णु के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी थाने के पैड़ा निवासी तिलकराम और पैड़ा खरहरा निवासी पप्पू पर कार्रवाई की है। 

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->