संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के दुफेडिया गांव में पिछले 19 फरवरी की रात करीब नौ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से एक विवाहिता की मौत होने के मामले में मायके वालों द्वारा 20 फरवरी की रात साढ़े बारह बजे दर्ज कराए गए दहेज हत्या के मुकदमे के वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
शुक्रवार सुबह एसओ रणधीर मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दहेज हत्या के आरोपियों में से मुख्य आरोपी अनिल कुमार चौरसिया पुत्र राम दास क्षेत्र के बुढ़ऊ चौराहे पर कही जाने के लिए खड़ा है। तत्काल थानाध्यक्ष ने मातहतों को भेज कर तुरंत अनिल कुमार को गिरफ्तार करवाया और आरोपित को कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया ।
पिछले 19 फरवरी की रात को क्षेत्र के दुफेडिया गांव में संदिग्ध स्थिति में जलने से एक 22 वर्षीय विवाहिता काबुल चौरसिया की घर पर मौत हो गई थी । 20 फरवरी को मृतका काबुल चौरसिया के पिता सीताराम निवासी थानाक्षेत्र के महुआ खुर्द ने त्रिलोकपुर थाने में तहरीर देते हुए दामाद अनिल चौरसिया , समधी रामदास सहित परिवार के चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया था। राम दास को पुलिस ने 27 फरवरी को ही गिरफ्तार कर लिया था । बाकी बचे आरोपियों की तलाश चल रही थी कि शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय , मुख्य आरक्षी हनुमान मौर्या , आरक्षी दिलीप कुमार व गंजानंद पाण्डेय शामिल रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.