संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । व्यापार मंडल बिस्कोहर नगर की टीम ने शनिवार सुबह साउंड के माध्यम से पूरे नगर में कोरोना से बचाव के तरीके की घोषणा करायी ।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात जायसवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा किये गये अपील को गम्भीरता से लेते हुए पूरे नगर को रविवार को बंद करने की घोषणा की ।
सुबह से ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लोगों को माक्स , साबुन बाँट कर उन्हें हाथ धुलने का सही तरीका बताया और राष्ट्र निर्माण में घर से बाहर न निकलने का शपथ दिलाया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रभात जायसवाल , राज किशोर सोनी , सुल्तान अहमद , सुभाष जायसवाल , सरफराज आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.