सिद्धार्थनगर -पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेँ हुआ पोषण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, March 16, 2020

सिद्धार्थनगर -पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेँ हुआ पोषण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन




संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर


बिस्कोहर । नेहरू युवा केंद्र जनपद ईकाई के तत्वाधान में रविवार को विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय फूलपुर राजा में रविवार को पोषण जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस दौरान गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण भी किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक विद्या प्रकाश मौर्य ने कहा कि पोषण अभियान देश में नाटेपन ,पोषण की कमी  ,खून की कमी एनीमिया तथा जन्म के वक्त कम वजन वाले शिशुओं की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न मंत्रालय और विभाग विगत वर्षों से सक्रिय हैं । इस दिशा में अपेक्षित परिणाम हासिल होना अभी शेष है । पोषण अभियान टेक्नोलॉजी की मदद से जन जन में बेहतर आहार और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाएगा ।
इस योजना में विभिन्न मंत्रालय एवं विभाग तालमेल बिठाते हुए अपना भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे हैं इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर तक एक मजबूत साझेदारी की आवश्यकता है ।
इस दिशा में पंचायत प्रतिनिधि अपनी अहम भूमिका निभाए तथा कुपोषण को दूर करते हुए एक मजबूत देश की नींव रखे ।
एएनएम रचना पटेल ने गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को आहार के बारे में बताते हुए कहा कि  वे रोजाना आयरन और विटामिन युक्त तरह-तरह के पोषक आहार लें ,
पोस्टिक दूध और तेल तथा आयोडीन युक्त नमक खाएं कैल्शियम की निर्धारित खुराक ले  आई -  एफ - ए की एक लाल गोली रोजाना चौथे महीने
से 180 दिन तक ले ,
नजदीकी अस्पताल या चिकित्सा केंद्र पर ही अपना परसों कराएं बच्चे के बौद्धिक विकास के लिए पोस्टिक आहार उसकी उम्र के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा बहू  एएनएम या  डॉक्टर द्वारा बताए गए नियमानुसार दें ।
आशा नीलम ने कहा कि व्यक्तिगत महिलाओं को साफ सफाई रखना चाहिए और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए खाना खाने से पहले अपना हाथ साबुन से जरूर धुले
बच्चों को हमेशा साफ सुथरा रखें ।
इस मौके पर समीना , चिनका  , पूनम ,संगीता , सीमा , शाहिदा , सरिता , गरिमा , शरमीन, बबीता , रेखा , अनुपम गुप्ता , गोलू, अशोक , सचिन , विनय, दीपेश यादव आदि मौजूद रहें ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->