सिद्धार्थनगर - अपना दल यस के नेतृत्व मेँ ग्रामीणों की बैठक संपन्न - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Monday, March 16, 2020

सिद्धार्थनगर - अपना दल यस के नेतृत्व मेँ ग्रामीणों की बैठक संपन्न


संतोष कौशल


बिस्कोहर । इटवा विधानसभा क्षेत्र के बढ़या  गांव में शनिवार को अपना दल यस के जिला महासचिव विनय जयसवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों की एक बैठक हुई ।
बैठक के दौरान किसानों ने  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री योगी आदित्यनाथ के पास पत्रक भेजकर यह  अपील किया है कि  सिद्धार्थनगर में पिछले 1 महीने से बार-बार भारी बारिश व ओलावृष्टि से
नष्ट हुई फसलों का आकलन करा कर जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिया जाए ।
बैठक में विधान सभा अध्यक्ष आई टी सेल मनोज कुमार गुप्ता, युवा मंच विधान सभा अध्यक्ष अनूप कुमार यादव, प्रेम सागर जी, रामकरन चौधरी जी, हरि राम चौरासिया , दिनेश अगरहरि आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->