संतोष कौशल
बिस्कोहर । विकास खंड भनवापुर क्षेत्र के गायत्री चेतना केन्द्र फूलपुर लाला अन्तर्गत भरौली कथौलिया गांव में गायत्री परिवार की ओर से पांच दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ , संगीतमय पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं विभिन्न संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसके तहत प्रथम दिन मंगलवार को दोपहर बाद यज्ञ स्थल से झांकी एवं बैंडबाजे के साथ मंगल कलश शोभा यात्रा निकाली गई।
इस दौरान बड़ी संख्या में कन्याओं तथा महिलाओं ने भाग लिया। सिर पर कलश लेकर चल रही सभी महिलाएं "जाग गयी भाई जाग गई , नारी शक्ति जाग गयी " ज्ञान यज्ञ की ज्योति जलाने , हम घर-घर जायेंगे " स्वच्छ भारत- सुन्दर भारत, नशा छोड़ो का नारा दिया।
इसके बाद यात्रा भरौली , कथौलिया व मनोहरापुर गांव का भ्रमण कर पुन: यज्ञ स्थल पर वापस आकर समाप्त हुई ।
गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन पं. कैलाश नाथ पाण्डेय व उनकी टोली ने वैदिक मंत्रों से कलश का पूजन कराया ।
कलश पूजन के दौरान कैलाश पाण्डेय ने प्रवचन करते हुए कहा कि आज विश्व पर विनाशकारी बादल मंडरा रहे हैं। भविष्य अंधकारमय हो रहा है। मानव भष्ट्र चिन्तन में लग गया है। विज्ञान के वरदान को भी अभिशाप में बदल दिया है। परम्पराएं मृत प्राय: हो चुकी हैं। आज प्रत्येक घर दु:खों से भर गया है। रोग, मानसिक तनाव, प्रेत बाधा, मुकदमाबाजी से गांव-गांव में क्लेश बन रहा है। इन सभी समस्याओं का निदान गायत्री यज्ञ संस्कार है। पान मसाला, जर्दा, गुटखा, मांस, अंडा आदि कैंसर पैदा करते हैं। बीङी, सिगरेट, मदिरा, खैनी के सेवन से जल्दी मौत आती है। साथ ही धन-धर्म दोनों का नाश होता है।
इस मौके पर यज्ञ व्यवस्थापक मिठाई लाल , द्वारपाल चौरसिया , पं. विसम्भर नाथ तिवारी , जगदम्बा प्रसाद वर्मा , पिंगल सोनी , शेषराम यादव , रज्जू श्रीवास्तव , शीला , गीता , उर्मिला , उग्रमती , राम चरित्रर गुप्ता आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.