सिद्धार्थनगर -वार्षिक उत्सव के संस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा - NATION WATCH (MAGZINE) (UPHIN-48906)

Latest

Breaking News

[Nation Watch - Magzine - Title Code - UPHIND-48906]

Nation Watch


Sunday, March 8, 2020

सिद्धार्थनगर -वार्षिक उत्सव के संस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों का मन मोहा





संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर



      विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
      बच्चों ने दिया सवालों का जवाब

शुक्रवार की शाम खुनियांव ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वरनाथ में आयोजित वार्षिक उत्सव के रंगारंग कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी गोपाल मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और लोगों ने खूब तालियां बजाई। रमजान,अजय,राहुल,पवन की कव्वाली "बच्चों को लगता है मैडम अत्याचारी हैं" ने खूब लोट पोट कर हंसाया तो ज्योति,मनीषा,नाजिया,कोमल,संगम का लोक नृत्य "दुल्हन चली ने महफिल में शमा बांध दिया। श्वेता व साथियों ने पर्यावरण पर मूक मंचन कर लोगों के आंखों में आंसू भर दिया और संदेश दिया कि पेड,पौधे,नदी,नाले,जंगल,पहाड भी आपके परिवार के हैं। हमें बचाओ,हमें बचाओ। अपने सम्बोधन में खण्ड शिक्षाधिकारी गोपाल मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से गंवई छात्र-छात्राओं को जहां एक मंच मिलता है तो दूसरी ओर उनकी प्रतिभा भी समाज के सामने प्रस्फुटित होती है। इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढने के साथ उनके अन्दर सीखने की ललक और रचनात्मकता पैदा होती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परम्परा व लोक कलाओं को संरक्षित कर एक पीढी से दूसरी पीढी सें हस्तानान्तरित करते बैं। बतौर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत शिक्षक कुद्दूस खान ने कहा कि जब हम अपने सिखाये पढाये बच्चों की प्रस्तुतियों को देखते हैं और लोग तालियां बजाते  हैं तो हम शिक्षक का जन्म पाकर धन्य हो जाते हैं। शिक्षक की असल कमाई है प्रतिपुष्टि और वह  हमें दिलाते हैं,हमारे नन्हे मुन्ने बच्चे।  शिक्षक नेता अनिल कुमार त्रिपाठी व शमसुद्दीन अहमद ने आये हुए अतिथियों को बैज लगा कर स्वागत किया। शिक्षक नेता अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बच्चे ही कल के युवा हैं और युवाओं पर देश टिका है। हम अपने बच्चों पहले एक अच्छा इन्सान बनाये फिर उन्हे संस्कारित शिक्षा दें और उनकी कार्यप्रणाली समाज व देशहित में बनाये। सफलता पैसे से नही मिलती। इसके लिए कर्मठता और ईमानदारी आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल तिवारी व संचालन धनन्जय मिश्र ने किया। इस अवसर पर बृजभान यादव,चन्द्रभान, प्रिन्स मिश्रा सुधीर सिंह,राय बहादुर,विनोद कुमार  उपाध्याय,रामनेवास,विकास द्विवेदी,सलाहुद्दीन,प्रेम प्रकाश चौबे सहित सैकडों शिक्षक,ग्रामिण,अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।



*विज्ञान प्रदर्शनी रहा लोगों के आकार्षण का केन्द्र...*

खुनियांव ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्ववर नाथ में वार्षिक  उत्सव के असवसर पर स्कूली बच्चों ने सोलर सिस्टम,सिंचाई के विविध साधन,ह्रदय गति एवं कार्य,विद्युतधारा का चुम्बकीय प्रभाव,टपकन सिंचाई,उत्सर्जन तन्त्र,रूधिर का दोहरा परिसंचरण तन्त्र का माडल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान ग्रामिणों,अभिभावकों,अतिथियों ने बच्चों से उक्त माडल के बारे में विविध प्रश्न पूछे और बच्चों ने इसके रोचक जवाब दिये।




*अधिकारियों ने देखा माडल की प्रशंसा...* 

खुनियांव ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्ववर नाथ में वार्षिक उत्सव के अवसर पर ब्लाक की हू शिक्षिका शशिबाला सोनी ने विद्यालय का थ्रीडी माडल बनाया  था। जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस माडल से लोग प्रेरणा लेकर भविष्य के अपने स्कूल के विषय में तरह तरह के विचार कर रहे थे। बीईओ गोपाल मिश्र,लेखाकार सलाहुद्दीन व आपरेटर प्रेम प्रकाश चौबे,के आरपी आनन्द सिंह ने खूब सराहना की
 सुधीर सिंह, शशि बाला ,प्रिन्स मिश्रा  ,लालजी , वेद प्रकाश , विजय गिरी. लोकेंद्र सिंह ,राजा राम ,मनोज यादव  ,मनव्वर , कुद्दुस मोहम्मद सहित भारी संख्या मे अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे ।
इस मौके पर पुरुस्कार भी  वितरण किया गया ।






No comments:

Post a Comment

If you have any type of news you can contact us.

NATION WATCH -->