संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
बिस्कोहर । ऐतिहासिक कस्बा बिस्कोहर के कसेरा मोहल्ला स्थित श्रीबाला जी हनुमान मंदिर का 8वां स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बुधवार को 24 घंटे के लिए अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था, जिसकी पूर्णाहुति में बृहस्पतिवार को हवन पूजन के साथ कन्याभोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय श्रद्धालुओं सहित पडोसी जनपद बलरामपुर से भी हजारों भक्त बाला जी हनुमान के दरबार में अर्जी लगायी।
क्षेत्र में श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुके इस सुविख्यात बजरंगवली के अलौकिक स्थान पर स्थापना दिवस के दिन भक्तों ने मंदिर परिसर में पहुंचकर श्रीराम के जयघोष कर पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया । सुबह से ही मंदिर पर बजरंग बली के अलौकिक दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ जुटने लगी। जो देर शाम तक अनवरत जारी रही। इस मौके पर महंत राम दयाल कौशल , पुजारी राम गुलाम कसौधन , अध्यक्ष त्रिभुवन प्रसाद गुप्ता , चन्द्र प्रकाश गुप्ता , व्यवस्थापक संतोष सिंह कसेरा , पप्पू गुप्ता , संजय गुप्ता , शिव कुमार कसेरा , अजय कसेरा , सुधीर गुप्ता , राजू गुप्ता , वसंत लाल कौशल , रामफेर गुप्ता , मोहित कसेरा , संगम लाल कश्यप , दान बहादुर वर्मा , रंगीलाल कौशल , विनोद कश्यप आदि मौजूद रहें ।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.