संतोष कौशल, सिद्धार्थनगर
महिला हेल्प डेक्स अधिकारी संगीता ने कराया बुजुर्ग दंपत्ति को भोजन
बिस्कोहर । जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'सीनियर सिटीजन - बुजुर्गों का हो सम्मान' के क्रम में बृहस्पतिवार को थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के दो बुजुर्गों को पुलिस मेस से भोजन कराया गया ।
प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि जिगना हबीबपुर गांव निवासी 85 वर्षीय धूप नारायण व 80 वर्षीय उनकी पत्नी सुखना देवी ने थाने पर आकर शिकायत किया । कि मेरी इकलौती बहू होलिका दहन के दिन से ही हम दोनों बुजुर्गों को भोजन आदि नहीं दे रही है। हम लोग आज 3 दिन से मानसिक रूप से परेशान हैं।
बुजुर्ग दंपत्ति की बात सुनकर प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला आरक्षी संगीता को लगाया गया और दोनों बुजुर्गों को पुलिस मेस से भोजन कराया गया तथा तुरंत गांव पर हेड कांस्टेबल सतीश तिवारी को भेज कर दोनों बुजुर्गों धूपनारायण व उनकी पत्नी सुखना देवी को उनके घर अच्छे से रखवाया गया । दोनों बुजुर्गों ने त्रिलोकपुर पुलिस परिवार को पूरा आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment
If you have any type of news you can contact us.